Bihar BEd परीक्षा सेंटर 2 घंटे पहले पहुंचे स्टूडेंट्स, भीड़ संभालने पहुंची पुलिस

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 10:08 AM IST
  • बीएड की प्रवेश परीक्षा सेंटर पर दो घन्टे पहले ही छात्र पहुंच गए है. परीक्षा केंद्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बाहर जुटी भीड़ लग गई है. 
BEd की परीक्षा सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचे स्टूडेंट्स

पटना: सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आज यानी की 13 अगस्त को है. जिसके लिए स्टूडेट्स सेंटर पर पहुंच चुके हैं. परीक्षा11 बजे से शुरू है. बीएड की प्रवेश परीक्षा सेंटर पर दो घन्टे पहले ही छात्र पहुंच गए है. परीक्षा केंद्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बाहर भीड़ लग गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी की तैनात पुलिस को नियंत्रित करना पड़ा. ज्यादा संख्या में इकट्ठा होने की वजह से कॉलेज ऑफ कॉमर्स का मेन रोड जाम हो गया है. परीक्षा सेंटर की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जहां पर साफ देखा जा सकता है काफी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे हैं.

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पटना के तीन विश्वविद्यालयों को नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है. इसमें पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक को चुना गया. पटना में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र विवि में 35, मौलाना मजहरुल हक विवि में 30 और पटना विवि में पांच सेंटर बनाए गए हैं. बिहार के 11 शहरों में ये परीक्षा आयोजित की जा रही है.इस परीक्षा में 1,36,772 उम्मीदवार शामिल होंगे.

SSC CGL Tier 1 Exam: कल से एसएससी CGL टीयर 1 की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

भीड़ को नियंत्रित करती पुलिस

परीक्षा के लिए 276 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, हाजीपुर, दरभंगा, आरा, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा शामिल है. बता दें, इस परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों का नामाकंन राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के बीएड कालेजों में होगा. नामांकन प्रक्रिया का पूरा शिड्यूल जारी पहले ही कर दिया गया है. दो राउंड के बाद मॉपअप राउंड के जरिए से नामांकन होता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें