इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में ब्लास्ट, 17 घायल, 3-4 KM के दायरे में सहमे लोग
- बिहार के बेगूसराय जिले की बरौनी रिफाइनरी में तेज धमाके के कारण 5 कर्मचारियों समेत 19 लोग घायल हो गए. धमाका इतनी तेज था की 4 किलीमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई है और कई घरों के शीशे भी टूट गए. डीएम बेगुसराय ने यूनिट को सील करने के आदेश दिए हैं.
पटना. बिहार के बेगूसराय जिले के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफाइनरी में भयंकर विस्फोट हुआ है जिसमें पांच कर्मचारियों समेत 19 लोग घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रिफाइनरी से 3-4 किमी दूर कुछ जगहों पर विस्फोट की आवाज सुनी गई. धमाके की आवाज सुनकर लोगों में हडकंप मचा गया. तेज धमाके के कारण रिफाइनरी में आग की तेज लपते उठने लगी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. डीएम के आदेश पर रिफाइनरी में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
बिहार के बेगूसराय जिले की बरौनी रिफाइनरी में जबरदस्त धमाका हुआ है. जिसमें कर्मचारियों समेत 19 लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी स्थानीय अस्पताल सहित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां अब वह सारे लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. धमाके की जबरदस्त आवाज के कारण स्थानीय लोग भूकंप की दहशत से घर छोड़कर भागने लगे. रिफाइनरी में काम करने वाले घायल कर्मचारियों के परिजनों ने रिफाइनरी के अधिकारीयों पर सुरक्षा ताक पर रख कर संचालन करने का आरोप लगाया और रिफाइनरी के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा शुरू कर दिया.
बिहार के बेगुसराय की इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में बड़ा ब्लास्ट, 17 लोग हुए घायल, धमाके से सहमे लोग #Bihar #begusarai #baraunirefinery pic.twitter.com/i6OStMvXoN
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) September 16, 2021
तरबजू, खरबूज, खीरे और केले की खेती से 200 लोगों को रोजगार दे रहे बिहार के रोहित, लाखों में कमाई
डीएम बेगूसराय का कहना है कि यूनिट करने के आदेश दिए हैं साथ ही सीआईएसएफ, बरौनी एसडीओ, एसडीपीओ और एसएचओ के अलावा अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को वहां तैनात किया गया है. वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी इकाई के कार्यकारी निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि घटना के पीछे का कारण वायुमंडलीय वैक्यूम इकाई में से एक में विस्फोट होना है. प्लांट को पिछले एक महीने से शुरू किया गया था. पिछले दो दिनों में कर्मचारियों और मजदूरों ने प्लांट शुरू करने का प्रयास किया. गुरुवार की सुबह भट्टी में तकनीकी खराबी के कारण धमाका हो गया, जिससे लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.
अन्य खबरें
रजनी देवी बनीं पटना नगर निगम की नई डिप्टी मेयर, पक्ष में मिले 43 वोट
पटना-जयनगर इंटरसिटी को नहीं मिल रहे यात्री, इस कारण पटरी पर खाली दौड़ रही ट्रेन
पटना नगर निगम में हड़ताल खत्म, कर्मचारियों ने पटाखे जलाके जीत का जश्न मनाया
पटना में दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में लूट, 6 लाख के गहने और 30 हजार कैश लेकर फरार बदमाश