बिहार के भागलपुर में भीषण बम धमाका, हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 1:43 PM IST
  • बिहार के भागलपुर में बम ब्लास्ट हुआ. इस बम ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई। साथ ही हादसे में कई लोग घायल हो गए है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया है.
बिहार के भागलपुर में बम धमाका, फोटो क्रेडिट (एएनआई ट्विटर)

पटना. बिहार के भागलपुर में भीषड़ बम धमाका हुआ. भागलपुर में हुए बम धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई. शुरुआत में मरने वालों की संख्या 7 थी लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़ गया. इसके साथ ही इस बम धमाके में कई लोग घायल हो गए है. बम धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बम धमाके की जाँच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने बम धमाके में घायल हुए लोगों के लिए राहत-बचाव का कार्य भी शुरू कर दिया है. बताय जा रहा है कि भागलपुर में यह बम धमाका तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में हुआ है.

जानकारी के अनुसार भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट में एक घर ध्वस्त होकर पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इसके साथ ही धमाका इतना जोरदार था कि कई घर धराशायी हो गए. इतना ही नहीं धमाके के आसपास के घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए. वहीं धमाका इतना बड़ा था कि इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर का इलाका दहल गया. वहीं इस धमाके से लोगों में दहशत फैल गई.

Russia Ukraine War: पाकिस्तानियों का रक्षा कवच बना तिरंगा, बिहार के राशिद ने बताया पूरा किस्सा

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में हुए बम धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 4 किलोमीटर तक सुनी गई. फिलहाल बम धमाके वाले जगह पर पुलिस पहुंच गई है. जिन्होंने धमाके की जाँच शुरू कर दिया है. साथ ही घायलों के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. वहीं पुलिस राहत-बचाव के कार्य में लगी हुई है. भागलपुर में हुए धमाके को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन कहा कि प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि परिवार पटाखे बनाने में शामिल था. 2-3 घर क्षतिग्रस्त हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें