दरभंगा के BJP MLC सुनील सिंह का पटना में हर्ट अटैक से निधन, कोरोना पॉजिटिव भी थे
- बिहार में कोरोना वायरस के शिकार हाईप्रोफाइल लोगों में शामिल भाजपा के विधान पार्षद सुनील सिंह का हर्ट अटैक से निधन हो गया है. कोरोना का पॉजिटिव केस निकलने के बाद से पटना एम्स में भर्ती भाजपा एमएलसी सुनील सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है.

पटना. बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे से दरभंगा के विधान पार्षद और बीजेपी नेता सुनील सिंह का हर्ट अटैक से निधन हो गया है. एमएलसी सुनील सिंह कोरोना पॉजिटिव निकले थे और इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती थे जहां मंगलवार की शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया. 66 साल के सुनील सिंह 2015 के विधान परिषद चुनाव में दरभंगा की स्थानीय निकाय सीट से जीतकर विधान परिषद पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद सुनील सिंह के निधन पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनील सिंह लोकप्रिय थे और उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों में आदर और सम्मान पाया था. नीतीश कुमार ने निधन की सूचना मिलते ही दिवंगत विधान पार्षद के पुत्र सुजीत कुमार से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी.
ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग? रिजल्ट के इंतजार में घंटों NMCH के ICU में पड़ा रहा शव
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधान पार्षद सुनील सिंह के हर्ट अटैक से निधन पर गहरा शोक जताया है. मोदी ने कहा कि दरभंगा से एमएलसी सुनील सिंह कोरोना पीड़ित थे और पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. आज अचानक शाम में हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है. मोदी ने कहा कि उनकी मौत से भाजपा परिवार और व्यक्तिगत तौर पर वो मर्माहत हैं.
सुनील कुमार सिंह MLC दरभंगा COVID उपचार हेतु AIIMS पटना में भर्ती थे ।हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गयी।हम सब लोग दुःखी है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।@News18Bihar @ANI @ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 21, 2020
CM के मंच को जीप से तोड़ने वाले राजा मानसिंह की हत्या मामले में सजा का ऐलान कल
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी सुनील सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वे उनके करीबी सहयोगी थे. उनका निधन दरभंगा सहित पूरे बिहार की राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
PMCH की हालत खराब, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टरों में संक्रमण से टेस्ट हुए कम
अन्य खबरें
PMCH की हालत खराब, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टरों में संक्रमण से टेस्ट हुए कम
अब कोरोना स्पेशल ट्रेन से भी शराब की तस्करी, पटना जंक्शन पर दारू समेत 2 गिरफ्तार
PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने की मास्क-पीपीई किट की मांग, कार्य बहिष्कार पर अड़े
कोरोना काल में आफत ही आफत, दूसरे मरीजों को लगाने पड़ रहे अस्पतालों के चक्कर