बिहार में अब संगठित अपराध खत्म, ये राजद सरकार में हुआ करता था: भूपेंद्र यादव
- बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा- जब प्रदेश में आरजेडी की सरकार थी तब यहां ऑर्गनाइज्ड क्राइम हुआ करता था. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अच्छा काम कर रही है. वहीं RJD नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा- बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार में गरीबों की कोई मांग पूरी नहीं होने वाली है.

पटना: बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यसमिति के समापन भाषण में कहा की बिहार से संगठित अपराध खतम हो गया है, जो आरजेडी के सरकार में हूवा हुआ करता था. जब प्रदेश में आरजेडी की सरकार थी तब यहां ऑर्गनाइज्ड क्राइम हुआ करता था. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अच्छा काम कर रही है. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार के कामों को जन-जन के बीच पहुंचाने का आह्वान किया.
वहीं रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में गरीबों की जो मांग थी, उसे हमने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था. राज्य में अगर गरीबों की सरकार होती तो वंचित समाज और युवाओं के रोजगार की सभी मांगें अब तक पूरी हो जातीं. लेकिन, बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार में गरीबों की कोई मांग पूरी नहीं होने वाली है. आरजेडी नेता तेजस्वी ने राज्य की एनडीए व केंद्र की मोदी सरकार, दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान पर खतरा है. उनके दिए गए आरक्षण को छीना जा रहा है.
धर्म गुरु ने की महिला कुक के साथ बलात्कार की कोशिश, पड़िता ने दर्ज कराया केस
बाबा साहब ने जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी की बात की थी. शोषित, पीड़ित, वंचितों को कैसे मुख्यधारा में लाया जाए, इसके लिए वे काम किए. लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार दलित व आरक्षण विरोधी है. अगर हमलोग सरकार के खिलाफ सड़क पर नहीं उतरते तो एससी-एसटी एक्ट को भी बदल दिया जाता. जहां-जहां आरक्षण लागू है, सरकार उन संस्थाओं को बेचने में लगी है. जिससे वंचितों को नौकरी और उनके अधिकार से दूर रखा जाए.
अन्य खबरें
अनन्या ने CM नीतीश से की DSP बनाने की मांग, मुख्यमंत्री ने दी यह सलाह
बिहार में लोग अब घर बैठे बनाएंगे अपना बिजली बिल, ये है पूरी प्रक्रिया
पटना को स्मार्ट बनाने के लिए निगम की नई कोशिश, घरों में लगाए जाएंगे QR कोड
बिहार में शनिवार को 104000 बूथों पर नए वोटरों ने डाउनलोड किया ई-ईपिक