BJP के कट्टर विरोधी नेताओं के साथ मंच साझा करने से डर रहे हैं सीएम नीतीश !
- हरियाणा के जींद में 25 सितंबर को होने वाली ओमप्रकाश चौटाला की रैली के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी निमंत्रण मिला. वहीं सीएम नीतीश ने इस रैली से किनारा कर लिया है. नीतीश का इस रैली में न जाना साफ लग रहा है कि वह शायद अपने सहयोगी दल बीजेपी से खुलेआम पंगा नहीं लेना चाहते हैं.
पटना. भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता ओमप्रकाश चौटाला जींद में 25 सितंबर को एक रैली का आयोजन कर रहे हैं. खबर है कि इस रैली में देश में तीसरा मोर्चा बनाने के गठन का ऐलान भी हो सकता है. इस रैली के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रण मिला था. हालांकि अब सीएम नीतीश ने इस रैली से किनारा कर लिया है और नीतीश का इस रैली में न जाना साफ लग रहा है कि वह शायद अपने सहयोगी दल बीजेपी से खुलेआम पंगा नहीं लेना चाहते हैं. क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और नीतीश की पार्टी एनडीए में बीजेपी का सहयोगी दल है. इसलिए कहा जा रहा है कि नीतीश ने इस रैली से इसलिए भी दूरी बना ली है क्योंकि वह अपने सहयोगी दल के सामने खुलकर नहीं आ सकते हैं.
नीतीश की तरफ से इस कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण व्यस्तता बताई गई है. हालांकि एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार नीतीश अब बीजेपी विरोधी नेताओं के साथ मंच साझा करने से परहेज कर रहे हैं. हाल ही में नीतीश ने बीजेपी के खिलाफ जाकर जातीय जनगणना की मांग और पेगासस जासूसी कांड की जांच की मांग भी की थी. इसलिए अब नीतीश कुमार बीजेपी से खुलकर पंगा नहीं लेना चाहते हैं. इसके साथ ही एक कारण यह भी है कि नीतीश इस कार्यक्रम में इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि उन्हें देवेगौड़ा, मुलायम सिंह यादव और प्रकाश सिंह बादल जैसे नेताओं के साथ मंच साझा करना पड़ेगा जो कि बीजेपी के कट्टर विरोधी माने जाते हैं.
RCP सिंह के बाद ललन सिंह बने नीतीश कुमार की JDU के नए अध्यक्ष, दिल्ली में लगी मुहर
इस कार्यक्रम को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और रालोद नेता जयंत चौधरी को भी निमंत्रण दिया गया है. हालांकि अभी इन नेताओं की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि नहीं की गई है.
बिहार के CM नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से की मुलाकात
वहीं ओमप्रकाश चौटाला की इस रैली में नीतीश के शामिल न होने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपना बयान दिया है. ललन सिंह ने कहा कि बिहार में इस समय वायरल फीवर चल रहा है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश राज्य से बाहर जाने में असमर्थ हैं. हालांकि सीएम नीतीश की जगह केसी त्यागी इस आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की ओर से शामिल होंगे. कुछ दिन पहले गुरुग्राम में सीएम नीतीश और के सी त्यागी ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से उनके निवास पर मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
अन्य खबरें
बिहार में MBBS की परीक्षा में कई स्टूडेंट फेल, AKU के वीसी ने लिया अहम फैसला