बिहार BJP के नेताओं ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुआ मंथन

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Feb 2021, 10:10 AM IST
  • बिहार में भाजपा कोटे से मंत्री बनने वालों के नामों पर सोमवार को दिल्ली में चर्चा हुई. पार्टी नेताओं के अनुसार सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार भाजपा नेताओं के साथ लंबी बैठक की.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा कोटे से मंत्री बनने वालों के नामों पर सोमवार को दिल्ली में चर्चा हुई. पार्टी नेताओं के अनुसार सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार भाजपा नेताओं के साथ लंबी बैठक की. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल, सांसद सुशील कुमार मोदी व प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र शामिल हुए. बैठक के दौरान बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने बारी-बारी से अपनी राय संभावित मंत्रियों पर दी है.

जानकारी के मुताबिक सभी नेताओं का कहना है कि मंत्रिमंडल में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए. खासकर जिस तरह से पार्टी NDA में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बैठक में तय हुआ कि जिस समाज के लोग जिस अनुपात में जीतकर आए हैं, उसी के अनुसार उस समुदाए के नेताओं को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

बिहार को मिलेंगे 4 लाख 78 हजार 751 करोड़, तेजी से होगा विकास- सुशील मोदी

बैठक में शामिल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार मंत्रिमंडल में पार्टी के कुछ पुराने नेताओं के साथ नए चेहरे भी शामिल किए जा सकते हैं. संभावित मंत्रियों पर विमर्श हो चुका है. जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही आलाकमान अपने निर्णय से राज्य इकाई को अवगत करा देगा. इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्द ही हो जाएगा.

जीतन राम मांझी ने CM नीतीश से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें