BJP विधायक का बिहार सरकार पर हमला, बोले-भाजपा के 80 फीसदी मंत्री घूसखोर

पटना. विपक्ष के द्वारा सत्ता पक्ष को घेरा गया ऐसा तो आपने हमेशा सुना होगा लेकिन इस बार सत्ता के ही विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों को घेरे में ले लिया. दरअसल बुधवार को बिहार में सरकार के कई पदों पर तबादले किये गये जिसके चलते राजनीती माहौल गरमा गया. बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने तबादले को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक-एक अधिकारी से लाखों रूपये लेकर ट्रांसफर- पोस्टिंग की गयी है.
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बिहार में हुई कई पदों की पोस्टिंग के चलते सरकार पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा है कि बिहार में भाजपा के 80 फीसदी मंत्री घूसखोर हैं. उन मंत्रियों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में दबाकर पैसा कमाया है. साथ ही उन्होंने साफ साफ कहा कि अगर सरकार उन मंत्रियों के आवास पर छापेमारी करे तो सच सामने आ जाएगा. सभी विभागों में हुए तबादले में कुछ मंत्रियों ने अवैध तरीके से लेन देन किया है. जिसकी जांच होने पर ही सच बाहर आएगा.
बिहार सरकार: अफसरशाही के खिलाफ नीतीश कैबिनेट में जेडीयू मंत्री मदन सहनी की बगावत
साथ ही मंत्रियों के नाम का खुलासा किये बगैर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि जदयू के एक मंत्री जो दूसरे दल से आए हैं उन्होंने ट्रांसफऱ-पोस्टिंग में करोड़ों रुपये की कमाई की है. उन्होंने कहा कि जेडीयू मंत्रियों पर नीतीश कुमार का कंट्रोल है इसलिए वहां थोड़ा कम भ्रष्टाचार है उनकी संख्या एक-आद ही है लेकिन बीजेपी में ऐसे मंत्री बहुत देखने को मिलेंगे. बता दें कि जेडीयू मंत्री मदन सहनी ने भी अफसरशाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. उन्होंने कहा कि घर और गाड़ी लेकर क्या करूंगा जब जनता की सेवा ही नहीं कर पा रहा हूं. जब अधिकारी मेरी सुनेंगे नहीं तो जनता की सेवा कैसे करूंगा. अगर जनता का काम नहीं कर सकता तो मंत्री बने रहने का कोई मतलब नहीं है।
अन्य खबरें
रेमडेसिविर की कालाबाजारी से नाराज झारखंड हाईकोर्ट, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
UPPRPB: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन और जेल वार्डन भर्ती के नतीजे घोषित
अब इंदौर को भी मिलने जा रहा है नाइट सफारी का आनंद, तैयारियों में जुटा प्रशासन
गरीबरथ स्पेशल ट्रेन जुलाई से आएगी ट्रैक पर, दिल्ली से मुजफ्फरपुर होगा रूट