भारत में डर लगता है तो अफगानिस्तान जाएं, पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है: बीजेपी MLA
- बिहार बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकर बचौल ने कहा कि 'अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं. वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है.'
_1629288619929_1629288635334.jpg)
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद भारत में सियासत गरमा गई है. इसका कारण है बिहार बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकर बचौल का बयान. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बचौल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं. वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है.'
हरी भूषण ठाकर बचौल ने कहा कि जंगल में भी एक कानून होता है लेकिन देखिए अगानिस्तान की स्थिति क्या हो गई है. वहां किस तरह का राज हो गया है. महिलाओं का अधिकार नहीं है. स्कूल-कालेजों को उड़ाया जा रहा है. हवाईजहाज की पंखियों पर बैठकर लोगों को भागना पड़ा है. तीन लोगों की मौत हो गई है. यह बहुत दुखद है.
SC का बड़ा फैसला, NDA की प्रवेश परीक्षा में अब महिलाएं भी हो सकेंगी शामिल
भाजपा विधायक यहीं पर नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि भारत को अफगानिस्तान से सबक लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एक बार धर्म के नाम पर देश बंट गया है. अगर अब भी नहीं संभले तो भारत का एक बार फिर से बंटवारा होगा. नेताओं को अपने वोट बैंक के चश्मे को उतारना होगा, ऐसे ही चलता रहा तो भारत को अफगानिस्तान बनने में देर नहीं होगी, यहां भी तालिबान का राज होगा. इसलिए ऐसे लोगों से भारत को सावधान रहने की जरुरत है.
मालूम हो कि भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी उनके इस बयान से सियासत गरमा गई है.
अन्य खबरें
अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में 7 की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
स्वतंत्रता सेनानियों की तालिबान से तुलना पर सपा सांसद पर देशद्रोह का केस दर्ज
तालिबानियों की हिंदुत्व से तुलना कर फंसी स्वरा भास्कर, यूपी में FIR दर्ज
अमेरिका ने तालिबान पर किया बमों से हमला