बिहार BJP विधायक ने दोपहर में किया इस्तीफे का ऐलान, शाम में वापस लिया फैसला
- बिहार के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार दोपहर निजी कारणों के चलते बिहार विधान सभा से इस्तीफे देने का ऐलान किया. Bihar BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से बातचीत के बाद वह पलट गईं. उन्होंने रविवार शाम में कहा कि वे विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगी.

पटना. बिहार के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार दोपहर निजी कारणों के चलते बिहार विधान सभा से इस्तीफे देने का ऐलान किया. Bihar BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से बातचीत के बाद वह पलट गईं. उन्होंने रविवार शाम में कहा कि वे विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगी.
बता दें कि रश्मि वर्मा पश्चिमी चंपारण यानी बेतिया के नरकटियागंज Narkatiaganj विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक और बिहार विधान सभा की सदस्य हैं. रविवार दोपहर विधायक रश्मि वर्मा Bihar BJP Narkatiaganj MLA Rashmi Verma ने बिहार विधान मंडल अध्यक्ष के नाम पत्र लिखकर ऐलान किया कि उन्होंने निजी कारणों के चलते विधान सभा से अपनी सदस्यता वापस लेने का फैसला किया है. साथ ही पत्र में विधायक वर्मा ने विधानमंडल अध्यक्ष से अपना इस्तीफा स्वीकार करने की गुजारिश भी की. उनके इस फैसले के बाद बिहार भाजपा में खलभली मच गई. पत्र के जरिए ऐलान करने के बाद नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा राजधानी पटना के लिए रवाना हो गई. इस्तीफे के ऐलान दौरान वर्मा ने बताया था कि वह शाम में विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप देंगी. इन सब के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनसे बातचीत की. उसके बाद रविवार शाम अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने इस मामले को लेकर बताया कि नरकटियागंज विधायक शर्मा अपने पारिवारिक विवादो से नाराज होने के चलते इस्तीफा देने की बात कही थी. मेरी उनसे बात हुई हैं. वह पटना जा रही थी.अब वह इस्तीफा नहीं देंगी.
सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसिंग का किया रास्ता साफ, 12 जनवरी से शुरू NEET-PG Counselling
दरअसल इन दिनों रश्मि वर्मा का अपने पति के भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा है. विधायक रश्मि शर्मा शिकारपुर पुलिस की कार्यशैली और अपने परिजनों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर दोपहर में इस्तीफा देने की बात कही थी और विधानसभा अध्यक्ष के नाम से पत्र लिखा था. अगर उन्हें शिकारपुर पुलिस से कोई दिक्कत है तो अब बेतिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पास जाकर अपनी बात रखेंगी. बेतिया पुलिस अधीक्षक SP स्वयं उनके मामले को देखेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल से बातचीत के बाद रविवार देर शाम विधायक रश्मि वर्मा ने मोबाइल कॉल पर बताया कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगी. अभी पटना पहुंच रहीं हूं. सोमवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराऊंगी.
अन्य खबरें
कोरोना वायरस के चलते बिहार में 24 घंटे एक्टिव रहेगी मेडिकल हेल्पलाइनः मंगल पांडे
चिराग पासवान बोले- नरेंद्र मोदी की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश कुमार
Bihar Corona Virus: CM नीतीश कुमार ने ली उच्चस्तरीय बैठक, दिए ये निर्देश
बिहार ये कैसी शराबबंदी: एक साल में 45 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त ही हो गई