संजय जायसवाल ने की नीतीश सरकार की तारीफ, कोविड पर लिए फैसलों को सराहा

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 11:49 PM IST
  • बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को जारी किए बयाने में नीतीश सरका की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन को लेकर बिहार सरकार की तैयारियों और काम पूरे देश में बेमिसाल साबित हुए हैं.
संजय जायसवाल ने जारी किए बयान में कहा कि बिहार सरकार के फैसलों से सीख ली सकती है.

पटना. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड को लेकर बिहार सरकार ने सही समय पर सही फैसले लिए हैं जो एक जिम्मेदार सरकार को लेने चाहिए. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन समूह की मीटिंग में लिए फैसलों में सरकार ने समाज के हर तबके का ख्याल रखने की कोशिश की है.

संजय जायसवाल ने कहा कि दोपहर दो बजे तक दुकानों में अच्छे-से काम नहीं हो पाता था. धान की रोपनी और दूसरी फसलों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने खाद की दुकानों के साथ सभी दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की ऐलान किया है. इससे लोगों और खेती-किसानी से जुड़े काम चलते रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बिहार में खत्म किया कोरोना कर्फ्यू

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जारी किए बयान में कहा कि कोविड प्रबंधन के मामले में बिहार सरकार की तैयारियां और काम पूरे देश में बेमिसाल साबित हुए हैं. चाहे वो अर्थव्यवस्था की बात हो या लोगों की जिंदगी की चिंता हो. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार के फैसले एक उदाहरण बनकर उभरे हैं, जिनसे सभी को सीख लेनी चाहिए.

इससे पहले संजय जायसवाले ने फेसबुक पर पुलिस की कार्यशैली में सवाल उठाते हुए कहा था कि रामगढ़वा के धनगढ़वा गांव में सूचना मिली कि दलित समाज के लोगों के रास्ते को कुछ लोगों ने ईंट की दिवाल बनाकर बंद कर दिया. जब वे पुलिस की मदद मांगने गए तो पुलिस ने दोनों समाज के लोगों पर मुकदमा और गिरफ्तारी का आदेश दिया. इस पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि आपकी गठबंधन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार पुलिस पर सवाल किया है. क्या अब जेडीयू उनका हाथ काटेगी?

बिहार पुलिस पर संजय जायसवाल ने उठाए सवाल तो RJD बोली- किसका हाथ काटेगी JDU

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें