बिहार पुलिस पर संजय जायसवाल ने उठाए सवाल तो RJD बोली- किसका हाथ काटेगी JDU

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 11:49 PM IST
  • बिहार में बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल के बिहार पुलिस पर सवाल उठाने पर राजद ने जेडीयू पर तंज कसा है. आरजेडी ने जेडीयू से पूछा है कि अब तो प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा किया है, अब किसका हाथ काटेंगे.
बिहार पुलिस पर संजय जायसवाल ने उठाए सवाल तो RJD बोली- किसका हाथ काटेगी नीतीश की JDU

पटना. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने अपनी ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली भाजपा-जेडीयू सरकार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पुलिस पर सवाल उठाने के बाद लालू प्रसाद यादव की राजद ने जेडीयू पर तंज मारा है और कहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद अब किसके हाथ काटोगे. राजद ने यह तंज हाल ही में टुन्ना पांडे के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान पर किया जिसपर जेडीयू ने हाथ काट देने की बात कह डाली थी. साथ ही भाजपा ने भी टुन्ना पांडे को पार्टी से निकाल दिया था.

गौरतलब है बिहार पुलिस की कार्यशैली पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में उन्होंने कहा कि रामगढ़वा के धनगढ़वा गांव में सूचना मिली कि दलित समाज के लोगों के रास्ते को कुछ अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने ईंट की दिवाल बनाकर बंद कर दिया है. मेरी पलनवा थाना प्रभारी से बात हुई और उनके साथ अंचलाधिकारी ने स्वयं स्थान पर जाकर परेशानी का निदान कर दिया.

तेजस्वी यादव ने पूछा- नाबालिग से रेप के आरोपी DSP को क्यों बचा रहे CM नीतीश?

संजय जयसवाल ने पोस्ट में आगे कहा कि कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं काफी बढ़ गई है. शुरुआत ढाका से हुई जहां सहनी फिर नोनिया और उसके बाद पासवान समाज के बरात को न केवल निकलने पर पीटा गया बल्कि जब वे बेचारे पुलिस की मदद मांगने गए तो दंगे के समय के सिद्धांत के तहत दोनों समाज के लोगों पर मुकदमा एवं गिरफ्तारी का आदेश कर पुलिस ने अपनी जिम्मेवारी की इतिश्री कर ली. इस तरह की छह से ज्यादा घटनाएं ढाका में देखी गई है और हर बार दोषी के बदले दोनों समाज को जेल भेज दिया गया.

जयसवाल ने आगे कहा कि रामगढ़वा में प्रशासन ने बहुत ही धैर्य से इस मुद्दे को सुलझाया इसलिए उनका साधुवाद. ये घटनाएं अचानक किशनगंज और पूर्णिया जिले में भी बढ़ गई हैं. वायसी में जो दलितों पर अत्याचार हुआ उसपर भी सरकार ने संज्ञान लेकर वहां के दलितों को इंसाफ दिलाया. प्रशासन को हर जगह चौकसी की जरूरत है.

पटना में वैक्सीन लगवाने वाले 10 हजार लोगों की तलाश कर रही टास्क फोर्स, ये है वजह

राजद ने जेडीयू को घेरा

संजय जयसवाल के बयान को लेकर राजद प्रवक्ता ने कहा कि सीएम पर उंगली उठाने पर एक एमएलसी को बाहर का दरवाजा दिखा दिया गया. लेकिन इस बार आपके गठबंधन की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीधा बिहार पुलिस पर सवाल किया है जिसका कंट्रोल मुख्यमंत्री के पास है. क्या अब जेडीयू उनका हाथ काटेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें