हम के फैसले पर बोली BJP- मांझी ने राजद के युवराज की पालकी ढोने से इनकार कर दिया

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 5:34 PM IST
  • बिहार चुनाव से पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने राजद के महागठबंधन को अलविदा कह दिया. जिसके बाद बिहार बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आई है.
हम के महागठबंधन छोड़ने पर बीजेपी- मांझी ने RJD युवराज की पालकी ढोने से इनकार कर दिया

पटना. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के तेजस्वी यादव के महागठबंधन को छोड़ने पर बिहार बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जीतन राम मांझी तारीख पर तारीख दिए जा रहे थे लेकिन अब उनका धैर्य जवाब दे गया.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जीतन राम मांझी बुजुर्ग नेता हैं जिन्होनें राजद युवराज तेजस्वी यादव की पालकी को ढोने से इंकार कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अब रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और कांग्रेस तय करे तीन लोग इस पालकी कैसे ढोएंगे.

जीतन राम मांझी का हम RJD महागठबंधन से अलग, NDA में वापसी के संकेत

बीजेपी प्रवक्ता ने तंज भरे लहजे में कहा कि बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को अपने युवराज तेजस्वी यादव की पालकी ढोने के लिए चौथे आदमी की जरुरत होगी.

सीट बंटवारे से नाराज जीतन राम मांझी की हम ने छोड़ा तेजस्वी के महागठबंधन का साथ

मालूम हो कि जीतन  राम मांझी ने महागठबंधन का हाथ छोड़ दिया है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यह जानकारी दी है. पार्टी की बैठक के बाद यह फैसला किया गया. बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी सीट बंटवारे से नाराज थे.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें