बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा का इस दिन से भरा जाएगा ऑनलाइन

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Apr 2021, 4:35 PM IST
  • मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष एग्जाम 2021 परीक्षा फॉर्म 12 अप्रैल 2021 से 16 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन भरा जाएगा तथा परीक्षा शुल्क जमा किया जायेगा.
बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा का इस दिन से भरा जाएगा ऑनलाइन प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष एग्जाम 2021 परीक्षा फॉर्म 12 अप्रैल 2021 से 16 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन भरा जाएगा तथा परीक्षा शुल्क जमा किया जायेगा. बोर्ड ने अपने जारी आदेश में कहा है की सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्तर के विद्यालय के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र समिति के वेबसाईट www.biharboard.online पर विद्यालय के प्रधान द्वारा भरवाया जायेगा.

कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म रेगुलर/प्राइवेट/एक्स- स्टूडेंट या फिर वो छात्र जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा किया है, और इसके बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान के लापरवाही के कारण परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका और न ही परीक्षा शुल्क जमा किया गया वैसे छात्रों को विशेष मौका देते हुए उन्हें माध्यमिक कंपार्टमेंटल- सह - विशेष परीक्षा, 2021 में सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है.

10वीं में नंबर आए कम तो भोजपुरी फिल्मों में एक्ट्रेस बनने चल दीं 5 सहेलियां

सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के कुल 855 रूपय और एससी/एसटी और ईबीसी के लिए 755 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारीत किया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें