बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम आज, ऑफलाइन और ऑनलाइन ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Apr 2021, 8:51 AM IST
  • 5 अप्रैल 2021 यानी आज दोपहर के बाद 3.30 बजे तक बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 5 अप्रैल 2021 यानी आज दोपहर के बाद 3.30 बजे तक रिजल्ट की घोषणा करेंगे.ऑनलाइन रिजल्ट देखने के अलावा छात्र ऑफलाइन रिजल्ट भी देख सकेंगे.
बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम आज, ऑफलाइन और ऑनलाइन ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक

पटना। आज बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. बिहार बोर्ड के मुताबिक बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 5 अप्रैल 2021 यानी आज दोपहर के बाद 3.30 बजे तक रिजल्ट की घोषणा करेंगे. रिजल्ट जारी होते ही छात्र फौरन अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र अपना रिजल्ट समिति की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के साथ ही साथ "हिन्दुस्तान" की वेबसाइट livehindustan.com के "बोर्ड रिजल्ट्स" पेज पर भी देख सकेंगे.

BPSC ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो एग्जाम की डेट की स्थगित

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के अलावा छात्र ऑफलाइन रिजल्ट भी देख सकेंगे. वो इस प्रकारकि जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, तुरंत आपके मोबाइल पर इंटर रिजल्ट का अलर्ट आ जाएगा, लेकिन इसके लिए पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

- - - - वेबसाइट पर जा कर बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.

- बिहार बोर्ड 10 वीं 2021 का रिजल्ट या बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

- - - - यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा. उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बिहार में 11 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज तो बंद पर टीचर्स समेत सभी कर्मी करेंगे ड्यूटी

बिहार बोर्ड ने 20 मार्च को मैट्रिक परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी. बिहार बोर्ड ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा समेत सभी विषयों में वैकल्पि प्रश्न दिए गए थे, जिसके सही उत्तर पता लगाने के लिए आंसर की जारी की गई है. बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में कुल 16.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें