बिहार बोर्ड 12वीं इंटर एडमिशन को इस दिन शुरू होगा आवेदन, जानें डिटेल्स
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं इंटर एडमिशन 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होगी. बोर्ड की तरफ से राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को आवंटित सीटों पर आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.

बिहार बोर्ड 12वीं इंटर एडमिशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल बिहार बोर्ड ने 13 जून तक स्कूल और कॉलेजों को आवंटित सीटों पर आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया है. छात्र-छात्राएं अगले हफ्ते से कक्षा 12वीं इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड की तरफ से एक छात्र को कम से कम दस कॉलेज और स्कूलों में आवेदन करने का ऑप्शन दिया गया है.
बता दें कि बिहार बोर्ड की की तरफ से आर्ट, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में जिलावार सीटें आवंटित कर दी गई हैं. इससे छात्र बिना किसी परेशानी के अपने ही जिले में आवेदन कर सकेगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in के मुताबिक आर्ट और साइंस स्ट्रीम की सबसे ज्यादा सीटें सारण जिले में आवंटित की गई हैं. वहीं मधुबनी जिले में कॉमर्स की सबसे ज्यादा सीटें आवंटित की गई हैं. इस बार गया, समस्तीपुर, नालंदा, दरभंगा और वैशाली जिलों में तीनों स्ट्रीम में सबसे अधिक सीटें हैं.
बिहार बोर्ड के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तीन नामांकन लिस्ट जारी की जाएगी. सभी छात्रों को आवेदन करने का एक ही बार मौका मिलेगा. इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी हो जाएगी. पहली सीट में शामिल छात्रों को पहले आवेदन करने का मौका मिलेगा.
पटना पुलिस ने छापेमारी में 21 कार्टन शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
मालूम हो कि कक्षा 10वीं में फर्स्ट डिवीजन में पास होने वाले 4 लाख 13 हजार 87 छात्र-छात्राओं का नाम पहली लिस्ट में शामिल होगा. बिहार कक्षा 10वीं परीक्षा में इस बार 6 लाख 615 छात्र सेकेंड डिवीजन और तीन लाख 78 हजार 980 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. इन सभी का नाम दूसरी और तीसरी लिस्ट में शामिल होगा.
किसान आंदोलन से MSP पर जगे किसान, बिहार में गेहूं की सरकारी खरीद 10 गुना बढ़ी
पहली लिस्ट में नाम आने के बावजूद भी अगर छात्र संबंधित स्कूल और कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहता है तो वह स्लाइडअप का विकल्प इस्तेमाल कर सकता है. सबसे पहले छात्र को संबंधित स्कूल और कॉलेज में नामांकन करना होगा. इसके बाद स्लाइडअप के विकल्प का इस्तेमाल करना होगा. जब दूसरी लिस्ट जारी होगी तो खाली सीटों पर स्लाइडअप का विकल्प लेने वाले छात्र का नाम आ जाएगा. छात्रों को सलाह है कि एडमिशन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखे.
अन्य खबरें
पटना पुलिस ने छापेमारी में 21 कार्टन शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
पटना में रिटायरमेंट के बाद भी दारोगा से नहीं लिया गया मालखाने का चार्ज
बिहार की 2948 पंचायतों में पहली बार 10वीं की क्लास, पिछले साल 9वीं हुई थी शुरू
पटना में कोर्ट परिसर से फरार 7 आरोपियों का सरेंडर, सभी को जेल भेजा गया