बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट जारी किया, यहां देखें नतीजे

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 7:20 PM IST
  • बिहार बोर्ड के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 30 जनवरी 2021 को किया जायेगा. यह मुख्य परीक्षा पटना जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. 
कैंडिडेट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई प्रवेश परीक्षा का प्रारंभिक रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में छठे कक्षा में एडमिशन के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे वे रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बताते चलें कि शुक्रवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी थी.

आपको बताते चलें कि इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्र दाखिले के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. बिहार बोर्ड के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 30 जनवरी 2021 को किया जायेगा. यह मुख्य परीक्षा पटना जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली में प्रथम पेपर का आयोजन किया जायेगा जबकि दूसरी पाली में सेकेंड पेपर होगा. पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक ली जायेगी.

Bihar Corona Vaccination LIVE: कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू, जानें डीटेल्स

गौरतलब है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार सरकार का नंबर 1 आवासीय विद्यायल है, जहां से तकरीबन हर साल बोर्ड के कई टॉपर निकलते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगा. परीक्षा 300 अंकों की होगी. जिसमें प्रथम पेपर 150 मार्क्स का और दूसरा पेपर 150 मार्क्स का होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा कक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

पुल पर पोस्टर लगाकर रखी मांग, लिखा- बड़े दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि…

पटना सर्राफा बाजार में सोना 20 व चांदी 600 रुपए चमकी, क्या है आज का मंडी भाव

पेट्रोल डीजल 16 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम

पटना: RLSP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता RJD में शामिल

पाटलिपुत्र विवि का घाटे का बजट पारित, एक सप्ताह में लंबित नतीजे होंगे प्रकाशित

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें