बिहार बोर्ड ने जारी की इंटर परीक्षा 2021 की डेट, जानें कब से हैं 12वीं के एग्जाम

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Oct 2020, 8:56 AM IST
बिहार बोर्ड ने इंटर और माध्यमिक परीक्षा 2021 की डेटशीट का जारी कर दी. 12वीं बोर्ड एग्जाम 2 फरवरी से शुरू होंगे. बिहार एग्जाम बोर्ड ने इस बार परीक्षा को दो पालियों में आयोजित कराने का फैसला लिया है.
बिहार बोर्ड ने जारी की इंटर परीक्षा 2021 की डेट, जानें कब से हैं 12वीं के एग्जाम

पटना. बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड 2021 की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. इंटर यानी 12वीं बोर्ड एग्जाम 2 से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे. बिहार बोर्ड दो पालियों में परीक्षा कराएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 तक चलेगी और दूसरी पाली 1.45 से शाम 5 बजे तक. बिहार बोर्ड की तरफ से जारी एग्जाम डेटशीट के अनुसार 2 फरवरी को सुबह की पाली में फिजिक्स वहीं दोपहर में पॉलिटिक्ल साइंस, हिंदी, आर बी हिंदी की परीक्षा होगी.

बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी के बीच कराने का आयोजन किया है. 13 फरवरी की आखिरी परीक्षा कंप्यूटर साइंस मल्टीमीडिया एंड वेब टैक्नॉनिजी की होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में होम साइंट और अकाउंटस की परीक्षा होगी.  

बोर्ड हर वर्ष की तरह 2021 बोर्ड परीक्षा में भी कूल ऑफ का समय देगा. इस समय में छात्र अपने प्रश्न पत्र को पढ़ और समझ सकेंगे. इस समय में छात्रों को उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होती है. 

बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीख

बोर्ड परीक्षा 2 फरवरी से शुरू हो रही है उसी अनुसार प्रैक्टिकल एग्जाम 9 जनवरी से शुरू किए जाएंगे जो 18 जनवरी तक चलेंगे. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 3 से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. पिछले साल 12 लाख 5 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें