कोरोना काल में सोमवार से बिहार बोर्ड BSEB की 12वीं इंटर परीक्षा शुरू

Smart News Team, Last updated: Sun, 31st Jan 2021, 10:53 PM IST
कोरोना काल के दौरान सोमवार से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं शुरू हो रही है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर एग्जाम देने की छूट दे दी है. परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले तक एग्जाम सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा.
कोरोना काल में कल से शुरू बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा होंगी

पटना. बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है. राज्य भर में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 13 लाख 50 हज़ार 233 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे. इनमें 6 लाख 46 हज़ार 540 छात्राएं और 7 लाख 03 हज़ार 693 छात्र शामिल होंगे. इसके अलावा 25 छात्रों पर एक वीक्षक की ड्यूटी रहेगी. परीक्षा संचालन के लिए बिहार बोर्ड द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. डीईओ के माध्यम से सभी डीएम और बोर्ड परीक्षा पर नज़र रखेंगे.

आपको बता दें कि परीक्षार्थियों को एग्जाम में जूते मोज़े पहन कर आने की छूट दे दी गई है. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर रहेगा. परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.

फरवरी लास्ट वीक तक आएगा BSSC इंटर फर्स्ट लेवल रिजल्ट, जानें फुल डिटेल्स

जानकारी के अनुसार छात्राओं के लिए हर जिले में 44 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्राओं के लिए हर जिले में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा इंटर परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कंट्रोल रूम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कार्यरत रहेगा. परीक्षा संबंधित किसी तरह की दिक्कत होने पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कंट्रोल रूम में 612-2230009 नंबर पर कॉल किया जा सकता है.

कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा लेने वाला यह पहला शिक्षा बोर्ड है. बोर्ड ने इस संबंध में कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

- परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देंगे. हैंड सेनेटाइजर लेकर आना है.

- जिनके शरीर के तापमान अधिक होगा, उनके बैठने की व्यवस्था अलग होगी.

- विद्यार्थी पंक्तिबद्ध होकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. -सामाजिक दूरी का पालन करना है.

- प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले कक्षाओं को सेनेटाइज करना है.

पहली बार 9वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा लेगा बिहार बोर्ड, 26 फरवरी से एग्जाम

- परीक्षार्थी के कक्षा में प्रवेश के समय सेनेटाइजर लगाना है.

- इधर- उधर थूकने और गंदगी फैलाने पर रोक रहेगी.

- खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें.

- वीक्षक और परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी मास्क और फेस कवर का प्रयोग करेंगे.

- दिव्यांग छात्र के साथ आने वाले लेखक भी मास्क पहनकर आएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें