बिहार में रिकॉर्ड 16 लाख से ज्यादा छात्र देंगे मैट्रिक एग्जाम, पटना में 73 हजार
- बिहार मैट्रिक परीक्षा 2021 में 16 लाख से ज्यादा विद्याथी परीक्षा में शामिल होंगे. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा गया से 83 हजार छात्र शामिल होंगे. पिछले साल की तुलना में इस बार 1 लाख 89 हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं.

पटना. बिहार में इस बार मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. पिछले साल की तुलना में इस बार 1 लाख 89 हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं. मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा 83 हजार छात्र गया और सारण से 81 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिहार बोर्ड की मानें तो 2020 की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 14 लाख 94 हजार 771 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
कोरोना की वजह से बिहार बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ा दी है. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में इस बार 1,525 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना की वजह से पिछली बार से 50 परीक्षा केन्द्र बढ़ाए गए हैं. सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र समीस्तपुर में 75 है और पटना में 74 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.
बिहार में शिक्षकों के पोर्टल पर प्रमाणपत्र न अपलोड करने पर जाएगी नौकरी
मैट्रिक परीक्षा में गया के 83 हजार 371 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. इसके अलावा सारण में 81 हजार 155, वैशाली में 80 हजार 867, पूर्वी चंपारण में 78 हजार 719, पटना में 73 हजार 30 और समस्तीपुर के 70 हजार 853 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. आपको बता दें कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेंगी. बिहार बोर्ड ने 10 जनवरी 2021 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे.
नीतीश सरकार का पायलट प्रोजेक्ट, अब सरकारी स्कूल के बच्चे टैब से करेंगे पढ़ाई
एडमिट कार्ड जारी करते हुए बिहार बोर्ड ने कहा था कि माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान वेबसाइज पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ उपलब्ध कराएंगे.
अन्य खबरें
बिहार बोर्ड BSEB ने जारी किया मैट्रिक एग्जाम का पूरा मटैरियल, 13 जनवरी तक ले लें
बिहार बोर्ड BSEB ने जारी किए मैट्रिक एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
दसवीं-12वीं एग्जाम डेट बढ़वाना चाहते हैं BSEB बिहार बोर्ड के छात्र, ये है कारण
छात्रों ने की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा स्थगित करने की मांग,जानें कारण