Bihar Board Matric Exam 2023: बिना लेट फीस दिए 30 सितंबर तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2023 में आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बड़ा दी है. अब 30 सितंबर 2021 तक 9वीं क्लास के छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को लेट फीस भी नहीं भरनी होगी.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10 (मैट्रिक) परीक्षा 2023 को लेकर जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि 2023 में आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बड़ा दी है. अब 30 सितंबर 2021 तक 9वीं क्लास के छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. खुशखबरी यह है कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को लेट फीस भी नहीं भरनी होगी.
बिहार बोर्ड का कहना है कि अब स्टूडेंट्स को और मौका दिया गया है. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन अब 30 सितंबर तक किए जा सकते हैं. साथ ही बोर्ड ने छात्रों से लेट फीस लेने से इनकार कर दिया है. छात्र बिना किसी लेट फीस के निर्धारिक तारीख तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. मालूम हो कि छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बिहारवासियों को जल्द मिलेगी ग्रीनफील्ड सड़कों की सौगात, एनएचएआई कर रहा काम
इतना ही नहीं बिहार बोर्ड ने बच्चों की परशानियों का हाल निकलने के लिए और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान होने वाली दिक्कतों का निपटारा करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गए हैं. बिहार बोर्ड ने कहा है कि समस्या पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर 0612-2232074, 2232257 व 2232239 नंबर पर कॉन्टेक्ट करें. बता दें कि इससे पहले मैट्रिक परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 12 सितंबर और फिर 22 सितंबर तय की गई जो अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.
अन्य खबरें
प्रयागराज के बाद कानपुर से आतंकियों का बड़ा कनेक्शन, दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम कर रही छापेमारी
बस-कार की भयानक टक्कर में जिंदा जले चार, मृतकों की अबतक नहीं हुई पहचान