बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 : 5 अप्रैल के आसपास जारी हो सकता है रिजल्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Apr 2021, 10:42 PM IST
  • पटना- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. ऐसा माना माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड 5 अप्रैल के आसपास मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर देगा. रिपोर्ट की मानें तो टॉपर्स के कॉपियों की रीचेकिंग का काम भी लगभग पूरा होने वाला है. मेरिट लिस्ट रीचेकिंग के बाद तैयार होगी. इसके बाद फिर रिजल्ट घोषित करने की तिथि का ऐलान किया जाएगा.
बिहार बोर्ड 5 अप्रैल के आसपास मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सकता है. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. ऐसा माना माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड 5 अप्रैल के आसपास मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर देगा. रिपोर्ट की मानें तो टॉपर्स के कॉपियों की रीचेकिंग का काम भी लगभग पूरा होने वाला है. मेरिट लिस्ट रीचेकिंग के बाद तैयार होगी. इसके बाद फिर रिजल्ट घोषित करने की तिथि का ऐलान किया जाएगा.

बिहार बोर्ड 10वीं के कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com के "बोर्ड रिजल्ट्स" पेज पर भी चेक कर सकेंगे. बताते चलें कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए. मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था.

बीएसएससी ने घोषित किया चालक पदों का अंतिम रिजल्ट, 71 उम्मीदवार का बायोमेट्रिक डाटा मैच नहीं

बता दें कि पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था. पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी. पिछले वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था. 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था. 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

पटना में अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, 10 लोग हुए घायल

पटना में फायरिंग में जख्मी युवक की 3 दिन बाद मौत, CCTV फुटेज के आधार पर जांच

पटना सर्राफा बाजार में सोने हुआ स्थिर चांदी की रफ्तार तेज, सब्जी मंडी थोक रेट

बिहार में दोबारा लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले-कोरोना के खिलाफ…

मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट चुनाव में वोटों की गिनती पूरी, ये रहा रिजल्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें