Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Apr 2021, 3:57 PM IST
  • बिहार बोर्ड ने 10वीं मेट्रिक एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना मेट्रिक यानी हाईस्कूल का नतीजा आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 5 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे.

पटना. बिहार बोर्ड ने 10वीं मेट्रिक क्लास एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 78 फीसदी छात्रों ने हाईस्कूल के नतीजों में बाजी मारी है.  इससे पहले खबर थी कि आज यानी पांच अप्रैल को तीन बजे के पास बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर सकता है.छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रविवार को इस बारे में बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के नतीजे की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 5 अप्रैल को 3 बजकर 30 मिनट  करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे. बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. 

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 : 5 अप्रैल के आसपास जारी हो सकता है रिजल्ट

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चली थी. जिसमें कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल हुए थे. सोमवार को इन छात्रों के नतीजे जारी होंगे. पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था. 

बिहार बोर्ड रिजल्ट में बेटियों की बल्ले-बल्ले, आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस सबकी टॉपर लड़कियां

पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी. पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. इससे पहले बिहार बोर्ड ने 26 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया था. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और संजय कुमार ने जारी किया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें