बिहार बोर्ड 10 जनवरी को जारी करेगा मेट्रिक बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 10:53 PM IST
  • 10 जनवरी रविवार से बिहार बोर्ड कि वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एडमिट कार्ड. एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षार्थी प्रैक्टिकल या लिखित परिक्षा में भाग ले पाएंगे. उक्त वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से रविवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 
बिहार बोर्ड 10 जनवरी को जारी करेगा बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड कल दिनांक 10 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा. इस संबंध में श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट biharboardonline.com पर कल से अपलोड रहेगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 तथा इस परीक्षा हेतु इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा में भी सम्मिलित होंगे. उल्लेखनीय है कि इंटरनल एसेसमेंट/प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 जनवरी 2021 से 22 जनवरी 2021 तक किया जाएगा, तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक किया जाएगा.

माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से रविवार से विद्यालय के प्रिंसिपल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के उपलब्ध कराएंगे, ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. यह एडमिट कार्ड सेंट अप परीक्षा में उत्प्रेषित विद्यार्थियों के लिए मान्य है.

मांझी के हनीमून वाले बयान पर भड़के तेजप्रताप, बोले- बुढ़ापे का रखें ख्याल

इस परीक्षा में अनुपस्थित/अनुतीर्ण एवं नॉन-उत्प्रेषित विद्यार्थी को विद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड जारी नही किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है. बताते चलें कि बिहार बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं कि समय सारणी और कोरोना काल में परीक्षा कराने की गाइडलाइन जारी कर दी हैं. परीक्षा कक्ष में नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. और एक-दुसरे से 5 से 6 फीट की दूरी बना अनिवार्य होगा.

पटना डीएम ने किया सिटी जेल का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले कर्मियों का रोका वेतन

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें