बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं फाइनल रिजल्ट: ये हैं BPSC के टॉप 10 टॉपर्स, लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Jun 2021, 8:11 PM IST
  • बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में 1454 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में ओम प्रकाश गुप्ता ने टॉप किया है. वहीं विद्यासागर दूसरे और अनुरागा तीसरे पायदान पर रहे.
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 64वीं फाइनल के 1454 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बीपीएससी ने रविवार को अलग-अलग विभागों के लिए 1454 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में ओम प्रकाश गुप्ता ने टॉप किया है. वहीं विद्यासागर दूसरे और अनुरागा तीसरे पायदान पर रहे. परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 64वीं में ओमप्रकाश गुप्ता पहले स्थान पर आए हैं. इसके बाद दूसरे पायदान पर विद्यासागर और तीसरे स्थान पर अनुरागा रहीं. इसके बाद बीपीएससी 64वीं की परीक्षा में आनंद विशाल, शशांक बरनवाल, अजीत कुमार, आलोक कुमार निखिल कुमार, राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी और दीपक कुमार टॉप 10 में रहे.

BPSC 64वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां जानें बिहार लोक सेवा आयोग के नतीजे

बीपीएससी ने 1465 खाली पदों में से 1454 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया है. 11 पदों को अनारखित कोटे में रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार प्रशासनिक सेवा में 28 उम्मीदवारों को चयन किया गया है. इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा 40, बिहार वित्त सेवा 10, बिहार कारा सेवा 10, नियोजन पदाधिकारी के 13 समेत 1454 उम्मीदवारों को चुना गया है.

आपको बता दें कि बीपीएससी के 24 विभागों में 1465 पदों के लिए 2018 में 4 लाख 71 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2 लाख 95 हजार 444 उम्मीदवार शामिल हुए. जिसमें से 19 हजार 19 उम्मीदवार सफल हुए. 64वीं संयुक्त परीक्षा के लिए 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया. जिसमें 15 हजार 841 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें 3 हजार 799 उम्मीदवार सफल हुए. इसके बाद इंटरव्यू और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया.  इसके बाद अब बीपीएससी 64वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

सरकारी नौकरी का मौका, बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1797 पदों पर इस दिन से भर्तियां

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें