BPSC: बिहार CDPO भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, 15 मई को होगा एग्जाम

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 4:48 PM IST
  • बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सीडीपीओ भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी की है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) के पदों पर भर्ती के लिए 15 मई 2022 को एग्जाम आयोजित होगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है. बिहार सीडीपीओ एग्जाम अब 15 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा. पहले ये परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित होनी थी, मगर इसे स्थगित कर दिया गया है. बीपीएससी ने सीडीपीओ भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित करते हुए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है.

बीपीएससी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सीडीपीओ भर्ती परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी. हालांकि प्रशासनिक कारणों से परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा सकता है. इसके तहत राज्य में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 55 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले साल सीडीपीओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. आयोग ने 5 मार्च से 1 अप्रैल 2021 तक इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. उस दौरान परीक्षा की तारीख 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई. बाद में उसे स्थगित कर दिया गया और 6 फरवरी 2022 को नई एग्जाम डेट निर्धारित की गई. हालांकि, दूसरी बार भी परीक्षा को टाल दिया गया. अब आयोग ने तीसरी बार सीडीपीओ एग्जाम की तारीख घोषित की है.

पटना हाईकोर्ट का आदेश, लैब टेक्नीशियन के पदों पर एक सप्ताह में हो बहाली

सीडीपीओ भर्ती परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद मेन एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उसके आधार पर सीडीपीओ के पदों पर भर्ती होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें