कांग्रेस और राजद प्रदेश अध्यक्ष भिड़े, जगदानंद पर पलटवार करते मदन मोहन बोले- वो झूठ बोल रहे हैं
- बिहार के उपचुनाव को लेकर काफी ज्यादा सियासी हलचल देखने को मिली रही है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात का दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को उन्होंने तीन बार फोन किया और प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर उनसे बातचीत हुई, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इससे साफ इनकार कर दिया.

पटना. इस वक्त बिहार के उपचुनाव की सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद पार्टी एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी है. इन सबके बीच राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस बात का दावा कर बैठे कि उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को तीन बार फोन मिलाया, जिसमें प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर बातचीत हुई, इस दौरान चुनाव को लेकर आपसी सहमित तक बनी. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सीधे तौर पर जगदानंद सिंह की बातों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कोई भी फोन नहीं किया था बल्कि उन्होंने ही जगदानंद को तीन बार नहीं सिर्फ एक बार ही फोन किया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सहमति बनने की बात भी उनकी सही नहीं है.
मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी हाईमान का 3 अक्टूबर को उन्हें निर्देश आया कि वो राजद से बात कर लें. उसके बाद ही उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष को फोन किया था. फोन पर सिर्फ प्रत्याशी को लेकर बातचीत हुई थी. जगदानंद जानना चाहते थे कि कुशेश्वरस्थान से राजद का प्रत्याशी कौन होगा? मदन मोहन ने बताया कि उन्होंने राजद के प्रत्याशी के बारे में ही उन्हें बताया. इसके अलावा किसी भी मुद्दे पर उनकी बात नहीं हुई.
पप्पू यादव को कांग्रेस का प्रस्ताव, तारापुर सीट से 'हाथ' के सिंबल पर लड़े उपचुनाव
इन सबसे पहले दोनों सीटों से प्रत्याशी उतारने की घोषणा के साथ जगदानंद ने रविवार को इस बात का दावा किया था कि उन्होंने साथी दलों से सहमति ले ली है. सोमवार के दिन भी उन्होंने मदन मोहन झा का हवाला दिया और कहा," मैं नहीं जानता हूं कि कौन क्या बोल रहा है, लेकिन मैंन एक बार नहीं बल्कि तीन बार उनसे बात की है.'
अन्य खबरें
पटना में जहर देकर दो बच्चों की हत्या! मां की हालत गंभीर, दादा-दादी पर जहर देने का आरोप
पेट्रोल डीजल 5 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में बढ़े तेल के दाम