नीतीश कैबिनेट का फैसला- पटना के कन्हौली में पाटली नाम से बनेगा नया बस स्टैंड

ABHINAV AZAD, Last updated: Wed, 24th Nov 2021, 10:49 AM IST
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बिहटा के कन्हौली में पाटली बस स्टैंड नाम से नया बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. साथ ही इसके लिए निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने के लिए 217 करोड़ 46 लाख की स्वीकृति भी कैबिनेट से मिल गई है.
बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहटा के कन्हौली में नया बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली.

पटना. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी. साथ ही इस बैठक में बिहटा के कन्हौली में नया बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी. इस बस स्टैंड का नाम पाटली बस स्टैंड होगा. इसके लिए निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने के लिए 217 करोड़ 46 लाख की स्वीकृति भी कैबिनेट से मिल गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 17 नवंबर को बस स्टैंड को लेकर कन्हौली में स्थल का जायजा लिया था. दरअसल, कन्हौली में चयनित जमीन दो हिस्से में है. बिहटा-सरमेरा फोरलेन और कन्हौली-शेरपुर फोरलेन से यह सटा हुआ है.

पटना और बिहटा के बीच नया बस स्टैंड बनने से सबसे ज्यादा फायदा यूपी, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर से आने वाले वाहनों को बस स्टैंड में ही रोकने का है. इसके अलावा रिंग रोड पर चलने वाले वाहनों के लिए एक नया बस स्टैंड मिल जाएगा. यह बस स्टैंड बिहटा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के पास होगा. रेलवे और हवाई जहाज से सफर करने वालों को बस स्टैंड आना आसान हो जाएगा. बिहटा के कन्हौली में सड़क का जंक्शन बनाया जाएगा. जहां तीन ओर से फोरलेन सड़कें आकर मिलेंगी.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में फैसला- निजी वाहनों को बिहार में भारत सीरीज की मिलेगी सुविधा

इसके अलावा इस कैबिनेट बैठक में राज्य के सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज नेटवर्क की स्थापना करने की मंजूरी मिली. इसके अंतर्गत सभी कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही सभी संस्थानों में दो-दो स्मॉर्ट क्लास की स्थापना भी की जाएगी. इसको लेकर 79 करोड़ 11 लाख रूपए की स्वीकृति भी कैबिनेट ने दे दी है. बताते चलें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी. साथ ही इस बैठक में बिहटा के कन्हौली में नया बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी. इस बस स्टैंड का नाम पाटली बस स्टैंड होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें