भोजपुरी गाने दुई रूपया गाने पर सरपंच ने बार बाला के साथ मंच पर लगाए ठुमके, वायरल वीडियो
- पूर्वी चंपारण के दक्षिणी हुसैनी इलाके के सरपंच सुभाष भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो भोजपुरा गाने दुई रूपैया पर जमकर कमर हिलाते नजर आ रहे हैं.
पटना: बिहार में नेताओं का अपना टशन है, एक बार नेतागिरी चमकी नहीं कि भौकाल दिखाना शुरू और भौकाल दिखाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अपने इलाके में बार बालाओं का डांस करवा दो. जनता भी खुश और नेता जी भी खुश. वो तो धन्यवाद कहिए सीएम नीतीश कुमार का जो बिहार में शराबबंदी है वरना शराब, शराब और कबाब बिहार के नेताओं में खूब चलती आ रही है. अब इस वीडियो को ही ले लीजिए. वीडियो में स्टेज पर बार बाला के साथ कमर पर हाथ डालकर नाच रहे ये कोई और नहीं सरपंच हैं. सरपंच साहब को जवानी छाई है और पूरे जोश के साथ स्टेज पर कमर हिला रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो पूर्वी चंपारण के दक्षिणी हुसैनी इलाके की है जहां सुभाष भगत सरपंच हैं. वीडियो में सुभाष भगत मंच पर बार बाला के साथ ठुमके लगा रहे हैं और स्टेज के नीचे बैठी जनता हुल्लड़बाजी कर रही है. वीडियो में सरपंच महोदय खेसारी लाल और अनीषा पांडे के भोजपुरी गाने ले लs दुई रूपया पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
सुभाष भगत का ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है या यूं कहें कि सुभाष भगत इस डांस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि गांव का सरपंच ही इस तरह के फूहड़ डांस का आयोजन करेगा तो जरा सोचिए गांव के बच्चों को क्या सीख मिलेगी. ये बच्चे जो सरपंच को अश्लील डांस करते हुए देख रहे हैं ये क्या सीखेंगे? हालांकि बिहार में ये चलन नया नहीं है लेकिन समय के साथ चीजें बदलती हैं. इस तरह के आयोजन सार्वजनिक नहीं किए जा सकते क्योंकि इन्हें छोटे छोटे बच्चे भी देखते हैं. फिर नेता तो समाज का प्रतिनिधि होता है. किसी भी पद पर रहते हुए नेता का ऐसा कृत्य सभ्य समाज में अच्छा नहीं माना जा सकता.
अन्य खबरें
Gold Silver rate: 21 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना- चांदी के दाम घटे
लालू यादव के स्टाइल में तेजस्वी ने रुकवाया काफिला, दुकान पर पहुंचकर लिया पान का मजा
बिहार: पीएम किसान निधि की होगी सोशल ऑडिट, इन किसानों का कटेगा नाम
पुलिस पर आरोप- कैदी की पिटाई कर PMCH में कराया भर्ती, मौत पर परिजनों ने किया चक्का जाम