शराबबंदी के बाद बिहार में कितनों ने पीना छोड़ा, फिर कराया जाएगा सर्वे: CM नीतीश

Komal Sultaniya, Last updated: Sun, 27th Feb 2022, 8:27 PM IST
  • बिहार में शराबबंदी को कई वर्ष होने के हैं लेकिन पीने वाले को भला कौन रोक सकता है. इस बीच रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शराबबंदी पर समाज सुधार अभियान चलाते हुए कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा ही. इसलिए बिहार में कितनों ने शराब पीना छोड़ा इसका फिर से सर्वे होगा. 
शराबबंदी के बाद बिहार में कितनों ने पीना छोड़ा, फिर कराया जाएगा सर्वे: CM नीतीश

पटना. बिहार में शराबबंदी को कई वर्ष होने के हैं लेकिन पीने वाले को भला कौन रोक सकता है. इस बीच रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शराबबंदी पर समाज सुधार अभियान चलाते हुए कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा ही. सीएम नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सर्वे कराया जाएगा कि शराबबंदी के बाद कितने लोगों ने शराब छोड़ी.

बापू सभागार में पटना व नालंदा जिले के आयोजित समाज सुधार अभियान में सीएम नीतिश ने शराब के धंधेबाजों को चेताया कि वे लोग बचेंगे नहीं. ड्रोन से सभी की तस्वीर ली जा रही. वर्तमान में 26 ड्रोन इस काम में लगे हैं. ड्रोन हेलीकाप्टर भी आ गया है. गड़बड़ी करने वालों पर पूरी निगाह रहेगी. यही नहीं बालू माफिया पर भी ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने को कुछ लोग काबिल समझते हैं और शराब के पक्ष में बोलते हैं, पर वे काबिल नहीं है. अगर शराब के पक्ष में कोई है तो वह गड़बड़ प्रवृत्ति का आदमी है. जो दारू पीता है उससे खराब कोई काम नहीं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई. वह शराब के खिलाफ थे.

बिहार: शराबबंदी के बीच नशे में नग्न होकर जदयू नेता ने किया तमाशा, गिरफ्तार

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि ड्रोन से शराब पीने और पिलाने वाले व अवैध बालू कारोबारियों की भी धरपकड़ होगी. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से पहले भी मौत होती थी और शराबबंदी से इसका कोई नाता नहीं है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी, बाल विवाह, नशामुक्ति और दहेज के खिलाफ अभियान चलता रहेगा. जीविका दीदियों से हाथ उठवा सीएम नीतीश ने समर्थन लिया कि अपने इलाके में शराबबंदी खिलाफ अभियान निरंतर चलाएंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें