UCC पर बोले नीतीश- एक ही चीज पर क्यों बात हो, कानून से नहीं रुकेगी जंनसख्या

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. उन्होंने एक बार फिर जनता दरबार के कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 5 घंटों तक फरियादियों की समस्याओं का निपटारा किया. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने यूपी की जनसंख्या नीति के मसौदे पर हमला करते हुए कहा कि एक ही चीज पर क्यों बात हो, केवल कानून बनाने से जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हो सकता. इसके लिए बिहार सरकार महिलाओं को शिक्षा के माध्यम से जागृत करने का काम कर रही है.
बता दें कि हाल ही में यूपी जनसंख्या विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार किया गया जिसमें कहा गया कि दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी न होना और सब्सिडी या किसी कल्याणकारी योजना का लाभ न मिलने जैसी कई पाबंदियां लगा दी जाएंगी जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने यह बयान दिया कि कानून से जनसंख्या नहीं रुक सकती. बिहार सरकार महिलाओं को शिक्षा के माध्यम से जागृत कर रही है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉमन सिविल कोड के मसले पर भी कहा कि केवल एक ही विषय क्यों सभी पहलुओं पर बात होनी चाहिए. बिहार में शराबबंदी लागू है तो देश में भी शराब बंदी लागू होनी चाहिए.
नीतीश कुमार बोले- बिहार में शराबबंदी लागू है तो पूरे देश में भी लागू होनी चाहिए
मालूम हो कि अरसे बाद इस जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने लगभग 5 घंटे तक फरियादियों की समस्याओं को सुना. बता दें कि जनता के दरबार में कई फरियादी शिक्षा, समाज कल्याण, कला संस्कृति, पुलिस सहित अन्य विभागों की शिकायत लेकर आए थे. जिसके बाद उन्होंने फरियादियों की शिकायत से संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों को फोन कर जल्द समस्या को निपटाने के निर्देश भी दिए।
अन्य खबरें
नीतीश कुमार बोले- बिहार में शराबबंदी लागू है तो पूरे देश में भी लागू होनी चाहिए
अदालत ने दोनों आतंकियों को पुलिस कस्टडी में भेजा, होगी 14 दिनों तक पूछताछ
लखनऊ से अलकायदा आतंकियों की गिरफ्तारी पर बसपा सुप्रीमों का बड़ा बयान, जानें
इंदौर: अब 100 में नहीं 70 में मिलेगा अधिवक्ता कल्याण निधि टिकट,यहां होगा उपलब्ध