पारस के बाद एक्शन में चिराग पासवान, पाचों बागी सांसदों को लोजपा से निकाला
- चिराग पासवान की अध्यक्षता में लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में पार्टी ने बागी पशुपति पारस पासवान समेत सभी पांच सांसदों को दल से निकाल दिया.

पटना. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने समर्थक नेताओं संग राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पशुपति पारस पासवान समेत सभी पांच बागी सांसदों को पार्टी से निकाल दिया है. इसके साथ ही चिराग की अध्यक्षता में पार्टी ने फैसला किया है कि अगले साल होने वाले चार राज्यों के चुनाव में भी लोजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी. पारस कैंप की बैठक में चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटाने के फैसले के बाद चिराग ने पार्टी के नेताओं संग की वर्चुअल बैठक की जिसमें बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया गया.
वहीं चिराग पासवान ने राजनीतिक उठक-पटक के बीच एक इमोशनल लेटर भी फेसबुक पर शेयर किया. यह लेटर उन्होंने तीन महीने पहले होली के मौके पर अपने चाचा और अब बागी पशुपति पारस को लिखा था.
पारस कैंप ने चिराग को LJP अध्यक्ष पद से हटाया, सूरजभान बुलाएंगे 5 दिन में मीटिंग
पत्र को शेयर करते हुए चिराग पासवान ने लिखा कि पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. चिराग ने कहा कि पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का वे धन्यवाद देते हैं.
अन्य खबरें
पारस को लिखा पुराना पत्र छापकर बोले चिराग- LJP, परिवार को साथ रखने में असफल रहा
इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए 19 जून से ऑनलाइन आवेदन, BSEB ने जारी किया डेट
पारस कैंप ने चिराग को LJP अध्यक्ष पद से हटाया, सूरजभान बुलाएंगे 5 दिन में मीटिंग
चिराग पासवान कर रहे LJP कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग, बागियों पर होगा एक्शन ?