मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार: चिराग पासवान का पत्ता कटा, LJP से मंत्री तो कोर्ट..

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 5:00 PM IST
  • बिहार में लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान पासवान की जयंती से आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग पासवान ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में एलजेपी कोटे से पशुपति पारस को मंत्री बनाया गया तो वो कोर्ट और जनता के बीच जाएंगे.
मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार: चिराग पासवान का पत्ता कटा, LJP से मंत्री बना तो कोर्ट जाएंगे

पटना. नरेंद्र मोदी सरकार में नए मंत्रियों के शामिल होने की अटकलों के बीच एलजेपी के एक गुट के नेता चिराग पासवान ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे लगता है कि केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक के नाम से मशहूर लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे का पत्ता कट गया है. पासवान की जयंती से बिहार में आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग ने कहा है कि अगर केंद्रीय मंत्रिमंडल में लोजपा कोटे से किसी को मंत्री बनाया गया तो वो कोर्ट और जनता के बीच जाएंगे.

कभी खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान का कैबिनेट विस्तार से पहले ये हताशा भरा बयान एक ही संदेश देता है कि चिराग को ना पूछा गया है, ना बुलावा आने वाला है और तय रूप से वो मंत्री नहीं बन रहे हैं. चिराग ने ये साफ कर दिया है कि अगर एलजेपी तोड़कर दूसरे धड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पशुपति पारस को मंत्री बनाया गया तो वो न्यायालय से लेकर जनता के बीच लड़ाई लड़ेंगे. चिराग ने बिहार में आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को अपमानित किया था लेकिन चाचा पारस जेडीयू की गोद में बैठ गए हैं.

नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार: बिहार से LJP का मंत्री कौन, चिराग पासवान या पशुपति

चिराग पासवान ने पटना में अपने आवास पर पत्रकारों से कहा- "अगर लोजपा के बागियों में कोई मंत्री बनाया जाता है तो मैं जरूर आपत्ति करूंगा और मुझे कानूनी रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है. अगर कोई निर्दलीय या किसी और पार्टी से मंत्री बनाया जाता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वो उनका मसला है. जहां तक लोजपा का सवाल है, पार्टी संविधान के हिसाब से मैं अध्यक्ष हूं और मामला चुनाव आयोग और लोकसभा स्पीकर के पास है."

वहीं चिराग पासवान ने यह भी कहा कि लोजपा एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि वे किसे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह देते हैं. चिराग ने आगे कहा कि जैसे ही केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, वैसे ही नीतीश कुमार की जेडीयू में बड़ी टूट होगी.

मोदी कैबिनेट विस्तार: नए मंत्री बनने की अटकलों के बीच RCP सिंह दिल्ली रवाना

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें