बिहार: नौकरी का लालच देकर लड़कियों की तस्करी, जबरन बनाते हैं आर्केस्ट्रा डांसर
_1625852441668_1625852455857.jpeg)
पटना. लॉकडाउन के बाद गरीबी का फायदा उठाते हुए लड़कियों को फिल्मों में काम कराने और झूठी शादी के नाम पर बड़ी संख्या में नाबालिग लड़कियों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद उनसे ऑर्केस्ट्रा का काम कराया जाता है. नाबालिग लड़कियों की तस्करी रोकने के लिए सीआईडी की ओर से सभी जिलों को पत्र लिखा गया है. यही नहीं सभी सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दलालों पर शिकंजा कसने को कहा गया है. बता दें कि राज्य के रोहतास, जमुई, रक्सौल, कटिहार, अररिया और किशनगंज में लड़कियों की तस्करी की मामले सामने आ रहे हैं.
सीआईडी की एसपी बीना कुमारी ने कहा कि सभी ट्रेन और लग्जरी बसों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. थोड़ा शक होते ही स्थानीय पुलिस और संस्थाओं की मदद से धावादल बनाकर लड़कियों को मुक्त कराने को कहा गया है. राहत की खबर यह है कि अब तक रोहतास, जमुई, कटिहार और मुजफ्फरपुर से दर्जनभर से अधिक लड़कियों को मुक्त कराया जा चुका है. बता दें कि नाबालिग लड़कियों की तस्करी कर यूपी, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में लड़कियां भेजी जा रही हैं. लड़कियों की तस्करी करने वाले दलालों का बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. दूसरे राज्यों से लेकर गांव के स्थानीय लोगों को शामिल कर लड़कियों की तस्करी की जा रही है.
पटना के भरे बाजार में सब्जी विक्रेता को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी
दलालों का यह नेटवर्क कोरोना काल में आर्थिक तंगी से गुजर रहे घरों को लड़कियों को अपना शिकार बना रहा है. पूरी प्लानिंग के साथ यह रैकेट चलाया जा रहा है. लड़कियों की तस्करी रोकने के लिए दलालों का गिरोह यह भी देखते हैं कि परिवार किसी से कर्ज में तो नहीं डूबा है. यही नहीं जिनके घर में सिर्फ महिला और बच्ची है. उन्हें आलीशान जिन्दगी और पैसा देने का लालच दिया जाता है. अधिकारियों का कहना है कि ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों की तस्करी रोकने के लिए कई बार डीएम को पत्र लिखा गया है. जिला स्तर मॉनिटरिंग से ही तस्करी रोकी जा सकती है।
अन्य खबरें
लखीमपुर की घटना पर CM योगी का एक्शन, अखिलेश यादव बोले- माफी नहीं मिलेगी
PGI में भर्ती पूर्व CM कल्याण सिंह की सेहत में सुधार, जानें क्या बोले डॉक्टर
बिहार संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनें मार्ग बदले, जानें पूरी डिटेल
केजरीवाल मॉडल पर योगी से लड़ेंगे अखिलेश, सपा घोषणापत्र में UP को फ्री ये सर्विस