पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाएंगे सीएम नीतीश
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को बिहार में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाने का ऐलान किया है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को बिहार में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने 6 महीने में छह करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. लेकिन राज्य सरकार इस अवधि के दौरान 6 करोड़ से भी अधिक टीकाकरण लगाएंगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के जन्म दिवस यानी 17 सितंबर पर बिहार में कोरोनाटीका करण का महाअभियान चलाने का ऐलान किया. यानी कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा. बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा.
बख्तियारपुर का नाम बदलने पर BJP नेताओं के सामने नीतीश बोले- काहे नाम बदलेंगे, मेरा जन्मस्थान है
वहीं बिहार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गोपालगंज में नौ और सारण में एक मरीज मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर पटना समेत पूरे बिहार में जांच कराई जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने जनता दरबार के दौरान समाज कल्याण विभाग को भी कई आदेश दिए.
सीएम नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता की जांच कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई शिकायतें आई हैं. उन्होंने इस मामले को जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जनता दरबार के दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन मिलने में देरी की भी कई शिकायतें आई.