CM नीतीश कुमार का हवाई सर्वे, बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 2:06 PM IST
  • बिहार में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने हवाई सर्वे किया. इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. सीएम ने दो चरणों में बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना. बिहार में बाढ़ ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वे किया. इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. सीएम ने हवाई सर्वे से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी. मोतिहारी, बेतिया और शिवहर की स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद राज्य सरकार लोगों को बचाने और राहत कार्य पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार करेगी.

बिहार में कई जिलों में नदियां उफान पर है. नेपाल और उसके तराई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे तटबंध इलाकों में पानी भरने से बाढ़ के हालात भयावह हो चुके है. मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. गांवों को भी बाढ़ ने अपनी चपेट में लिया हुआ है. ऐसे में लोगों का जीवन संकट में है.

Bihar: बिहार में सिपाही और अंडर पुलिस इंस्पेक्टर पदों के लिए निकली भर्तियां

बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुरक्षात्मक कार्य करने और पीड़ितों तक उचित मदद पहुंचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ मिलकर मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया. उन्होंने यह हवाई सर्वे दो चरणों में किया. जिसमें पहले चरण में बेतिया और मोतिहारी का सर्वे किया. वहीं दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले का सर्वे किया. इस हवाई सर्वे के बाद बिहार सरकार बचाव और राहत कार्य को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें