CM नीतीश का ऐलान- पूरे बिहार में नाइट कर्फ्यू, शादी में 100 लिमिट, फुल डिटेल्स
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की रोकथाम को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने स्कूल कॉलेज और कोचिंग को बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा पूरे बिहार में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की. शादी और दाह संस्कार में भी लोगों की लिमिट तय की है.

पटना. बिहार में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार ने पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर कड़े फैसले लिए हैं. सीएम ने कहा कि स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी कार्यालय 5 बजे तक ही खुले रहेंगे. वहीं सभी दुकानें और मंडी शाम 6 बजे तक ही खुल रहेंगे. सीएम ने कहा कि सभी प्रकारी के सरकारी और प्राइवेट सामूहिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक रहेगा. इनमें दफन, दाह संस्कार, विवाह और श्राद्ध पर छूट रहेगी. दफन, दाह संस्कार में 25 वहीं शादी और श्राद्ध में 100 लोगों ही शामिल हो सकेंगे.
मुकेश सहनी का नीतीश सरकार को प्रस्ताव, बोले- मेरे आवास को बना दें आइसोलेशन सेंटर
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशासन जहां उचित समझे धारा 144 लगा सकती है. होम डिलीवरी रात 9 बजे तक ही हो सकेगी. वहीं सभी प्रकार के घार्मिक स्थलों को 15 मई तक बंद करने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि इस दौरान निर्माण कार्य, औद्योगिक, काम, परिवहन पर रोक नहीं रहेगी. किसी प्रकार की दवा या ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
नीतीश सरकार ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए फीस की तय, मनचाही फीस वसूलने वालों पर रखेगी नजर
बिहार के सीएम ने कहा कि पिछले साल की तर्ज पर कंटेनमेंट जोन बनेंगे. होम आइसोलेशन वालों के सभी प्रकार का प्रबंध किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग बाहर हैं, उनसे आग्रह है जल्दी आ जाएं. हम लोग सभी का सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत ओर नगर विकास विभाग हर परिवार को मास्क देंगे. माइकिंग से प्रचार करेंगे. सीएम ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को 1 महीने का अतिरिक्त वेतन देने का ऐलान किया.
अन्य खबरें
नीतीश सरकार का ऐलान- दूसरे राज्य से लौटे प्रवासी मजदूरों को राज्य में मिलेगा रोजगार
बिहार में कोरोना का हाहाकार, पटना और मुजफ्फरपुर में टूटे रिकॉर्ड, जानें पूरा हाल
राज्यपाल संग बैठक में तेजस्वी यादव ने कोरोना से निबटने के लिए की ये 30 मांग
पटना यूनिवर्सिटी के PMIR डिपार्टमेंट के डायरेक्टर की PMCH में कोरोना से मौत