बाढ़ की वजह से फसल नहीं लगा पाए किसानों को सीएम नीतीश ने दी बड़ी राहत, मुआवजे की घोषणा

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 10:40 AM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन किसानों को भी मुआवजा देने का फैसला लिया है जो बाढ़ के चलते अपनी फसल नहीं लगा सके. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है कि वो ऐसे किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिलवाएं.
बाढ़ की वजह से फसल नहीं लगा पाए किसानों को सीएम नीतीश ने दी बड़ी राहत

पटना. बिहार में उन किसानों के लिए राहत वाले खबर सामने आ रही है, जो बाढ़ की वजह से फसल नहीं लगा सके. ऐसे किसानों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजा देने का फैसला लिया. बाढ़ की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश ने यह फैसला लिया. फैसले के बाद सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है कि जल्द ही जो किसान प्रभावित है उनके नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिलवाएं. साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से प्रभावित जिलों में हवाई सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि जिले के सभी क्षेत्रों का ठीक से जायजा ले सकें और सभी तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा सके.

3 से 4 दिन के अंदर करें बाढ़ से नुकसान का आकलन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी 3 से 4 दिन के अंदर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करें. ताकिक उसके आधार पर सभी प्रभावितों की मदद की जा सके. कोई भी पीड़िता सहायता से वंचित न रह जाए, इसका भी ध्यान रखें.

तेज प्रताप अचानक पहुंचे जेपी निवास, छात्र संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

जिलाधिकारी आगे की स्थिति के लिए रहें सचेत

सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में सभी जिलाधिकारियों से कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगे की हर स्थिति के लिए सचेत रहें और पूरी तैयारी रखे. साथ ही राहत कार्य व शिविरों की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और उन्हें दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिल सकता है DA का तोहफा, अब बढ़ेगी इतनी सैलरी

पांच घंटे की बैठक में लिए कई निर्णय

सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करके बाढ़ की स्थिति, समाधान समेत कई मुद्दों पर करीब 5 घंटे बैठक में समीक्षा की. इसमें नीतीश कुमार ने कई अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए कि हर आपदा पीड़ित के पास हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें