बिहार के चार NH के फोरलेन बनने का रास्ता साफ, सीएम ने दी एलाइनमेंट की मंजूरी

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 11:27 AM IST
  • सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग के साथ हुई बैठक में बिहार के चार नए राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) बनने का रास्ता साफ हो गया. सीएम ने इस पर मंजूरी दे दी है.
बिहार के चार NH के फोरलेन बनने का रास्ता साफ

पटना: बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग के साथ हुई बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया गया है. बिहार के चार नए राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) बनने का रास्ता साफ हो गया. राज्य सरकार ने इसका एलाइनमेंट मंजूर कर दिया है. जिन सड़कों को एलाइनमेंट को मंजूरी दी गई है, वे पहले से ही एनएच घोषित हैं. अब इन सड़कों की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद अब इसके बाद टेंडर और फिर निर्माण कार्य शुरू होगा.

इस बैठक में जिन सड़कों को लेकर मंजूरी दी गई है उनमे से मोकामा-मुंगेर सड़क है. मोकामा से मनोहरपुर होते हुए लखीसराय के दक्षिण से मुंगेर तक बनने वाली यह नई सड़क फोरलेन होगी. यह सड़क मौजूदा सड़क से अलग होगी. इस सड़क में सरमेरा से मनोहरपुर तक 20 किमी लंबी सड़क भी शामिल रहेगी.सड़क की कुल लंबाई 92 किमी है. इसके बनने से बक्सर से पटना होते हुए मोकामा-मुंगेर के माध्यम से भागलपुर-मिर्जाचैकी तक फोरलेन सड़क हो जाएगी.पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बक्सर की सम्पर्कता सुनिश्चित करने के लिए 17 किमी लंबी बक्सर-हैदरिया सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. पटना से दिल्ली तक के लिए फोर लेन से 6 लेन तक सीधा रास्ता होगा.

केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक आज, खून की जांच होगी सस्ती, मिलेंगी कई सविधाएं

पटना से बक्सर के रास्ते वाराणसी तक सुगम आवागमन के उद्देश्य से बक्सर-चौसा-वाराणसी नए फोरलेन पथ के एलाइनमेंट पर सहमति बनी है.इस एलाइनमेंट का 29 किमी हिस्सा बिहार में पड़ता है तो 62 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में पड़ता है. इसके बन जाने से पटना से वाराणसी की दूरी मात्र 225 किमी रह जाएगी जो पटना-मोहनियां-वाराणसी की तुलना में लगभग 30 किमी कम हो जाएगी.

मुजफ्फरपुर रिंग रोड को मंजूरी

चौथी सड़क बरौनी-मुजफ्फरपुर फोरलेन है. बरौनी-बछवाड़ा-दलसिंहसराय-मुसरीघरारी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक बनी मौजूदा सड़क को फोरलेन चौड़ीकरण की मंजूरी दी गई. बैठक में मुजफ्फरपुर शहर में यातायात की सुगमता के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर शहर के रिंग रोड के एलाइनमेंट की सहमति मिली है. मुजफ्फरपुर-बरौनी पथ को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ से 5 किमी लंबे बाईपास से जोड़ा जाएगा. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर-बरौनी के रास्ते को मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से 11 किमी लम्बे बाईपास से जोड़ा जाएगा.

मुजफ्फरपुर-बाईपास को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 1.6 किमी लंबी सड़क से जोड़ा जाएगा. यानी, मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश करने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में मुजफ्फरपुर रिंग रोड से जुड़ जाएंगे. मुजफ्फरपुर रिंग रोड की कुल लम्बाई लगभग 40 किमी होगी. इसके बन जाने से मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और शहर का सभी दिशाओं में व्यापक फैलाव हो सकेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें