नीतीश ने कहा आप सुंदर हैं, BJP MLA निक्की हेम्ब्रम बोलीं- CM को मर्यादा में रहना चाहिए

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 6:01 PM IST
  • बिहार में सीएम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम के सुंदरता वाले बयान पर विवाद बढ़ गया है. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद निक्की हेम्ब्रम की प्रतिक्रिया सामने आई है निक्की ने कहा कि सीएम को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए. नीतीश ने ये बयान एनडीए के विधायक दल की बैठक में दिया था.
नीतीश ने कहा आप सुंदर हैं, BJP MLA निक्की हेम्ब्रम बोलीं- CM को मर्यादा में रहना (फोटो सभार लाइव हिंदुस्तान)

पटना. बिहार की राजनीति में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम को लेकर दिए सुंदरता वाले बयान में नीतीश कुमार फंसते जा रहे हैं. इस बयान को लेकर जहां विपक्ष के दलों ने नीतीश को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, इस मामले में विधायक निक्की हेम्ब्रम की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है, निक्की ने कहा कि सीएम को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए. वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल जमकर नीतीश पर हमले बोल रहा है.

पार्टी फोरम में बयान को लेकर रखी अपनी बात

बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम ने इस मामले में कहा कि सीएम के व्यवहार से मर्माहत हैं. सीएम ने जो कहा है उसे मैं सार्वजनिक तौर पर दोहरा नहीं सकती. यह मेरी मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है. मैंने अपनी बात इस मामले को लेकर पार्टी के शेष नेतृत्व से कह दी है.

नीतीश सरकार ने बनाया बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का खास प्लान, बनाएगी रोजगार पोर्टल

सीएम बयान पर साफ करें अपनी स्थिति

सीएम के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक ने उनको स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. निक्की ने कहा कि इस बयान से मुझे ठेस पहुंची है. मैं चाहती हूं कि इस मामले में सीएम क्या कहना चाहते थे, इसको लेकर उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. अब मुझे इस मामले में पार्टी हाईकमान के आदेश का इंतजार है.

इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि वो इस मामले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करके उनको पूरे मामले से अवगत कराएंगे.

देश का 44 फीसदी सोना बिहार के इस जिले में, अब मिलेगी इंटरनेशनल पहचान

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार को बैठक थी. जिसमें एनडीए विधायक दल के सभी विधायक थे. इस दौरान निक्की हेम्ब्रम ने शराबबंदी की वजह से महुआ की खेती में लगे लोगों की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. जिस पर टोकते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम नहीं है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उलटा है नीतीश यहीं नहीं रूके उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह अपने क्षेत्र में जाती ही नहीं हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें