UP बाराबंकी हादसे पर बिहार CM नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को देंगे 2 लाख मुआवजा

Smart News Team, Last updated: Wed, 28th Jul 2021, 2:40 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात बस और ट्रक के बीच सड़क पर हुए भीषण हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है. सीएम नीतीश ने प्रदेश के मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने UP के बाराबंकी हादसे पर जताया दुख

पटना. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ- अयोध्या हाइवे पर हुये बस हादसे मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे को लेकर सीएम नीतीश ने घोषणा की है कि इस बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार 2-2 लाख रूपये की मदद करेगी. अभी तक इस हादसे बिहार के 12 लोगों की मृत्यु एवं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है.

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज एवं बिहार लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से लगातार बात हो रही है. घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी भी भेजे जा रहे हैं.

 बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार तड़के एक ट्रक और खड़ी बस की टक्कर हुई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. इस बस में 140 मजदूर थे और डबल डेकर बस पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही थी. बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी जिससे वाहन के पास खड़े लोग चपेट में आ गए.

UP: बाराबंकी में पुल पर खड़ी खराब बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत, कई घायल

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी मुख्यमंत्री योगी से भी बात हुई है, सभी घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा करते हुए लिखा- बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

पटना. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ- अयोध्या हाइवे पर हुये बस हादसे मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे को लेकर सीएम नीतीश ने घोषणा की है कि इस बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार 2-2 लाख रूपये की मदद करेगी. अभी तक इस हादसे बिहार के 12 लोगों की मृत्यु एवं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है.

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज एवं बिहार लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से लगातार बात हो रही है. घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी भी भेजे जा रहे हैं.

 बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार तड़के एक ट्रक और खड़ी बस की टक्कर हुई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. इस बस में 140 मजदूर थे और डबल डेकर बस पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही थी. बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी जिससे वाहन के पास खड़े लोग चपेट में आ गए.

UP: बाराबंकी में पुल पर खड़ी खराब बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत, कई घायल

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी मुख्यमंत्री योगी से भी बात हुई है, सभी घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा करते हुए लिखा- बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

|#+|

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें