CM नीतीश ने 121 टीका एक्सप्रेस गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, घर-घर लगेगी वैक्सीन

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 4:09 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 121 टीका एक्सप्रेस गाड़ियों को किया रवाना. शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को तेज करने पर दिया जोड़ . लोग घरों के आसपास लगवा सकेंगे टीका .
बिहार में शहरी इलाकों के लिए टीका एक्सप्रेस शुरू ..

बिहार. कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार में टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी इलाकों में भी वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया. यह टीका एक्सप्रेस वाहन शहर में घरों के आसपास जाकर लोगों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाएंगी.

 

हालांकि एक तरफ जहां टीकाकरण की शुरुआत हुई, वहीं, दूसरी ओर हेल्थ वर्कर्स ही कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते नजर आए. दरअसल, समारोह में हेल्थ वर्कर्स भीड़ जुटाकर खड़े थे. उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन ना कर के कोरोना प्रोटोकॉल को भी तोड़ा और एक गलत उदाहरण भी पेश किया .

नीति आयोग की SDG रिपोर्ट में पिछड़ा बिहार, 52 अंक लेकर सबसे पीछे

शहरी इलाकों में मिलने वाली इस सुविधा से लाखों लोगों का फायदा होगा. हालांकि, यह टीका एक्सप्रेस उन लोगों को प्राथमिकता देगी, जिन्हें कोविड की दूसरी डोज लगाई जानी है. बता दें, हर एक गाड़ी का रोजाना 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पटना में 36 गाड़ियां शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर टीकाकरण करेंगी.

पटना में खिलौना समझकर पिस्टल से खेल रहा था बच्चा, गोली चलने से चार साल के मासूम

टीका एक्सप्रेस की इस गाड़ी में 2 वैक्सीन लगाने वाले, तो एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब घर बैठे भी लोगों का कोरोना टीका इसके माध्यम से हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण चल रहा है. इसमें और तेजी लाई जाएगी.

 

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस साल के अंत तक निश्चित रूप से सभी का टीकाकरण हो जाएगा. बता दें, बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटों में 3,196 लोग महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अब बिहार में एक्टिव केसों की संख्या केवल 16,235 रह गई है. वहीं, सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें