CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेशभर में करेंगे जिलावार दौरा

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 3:06 PM IST
जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार में जिलावार दौरा करेंगे. इस दौरान वे बिहार में कोरोना बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे.
उपेंद्र कुशवाहा को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

पटना. जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सीएम नीतीश कुमार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा प्रदेश भर में जिलावार दौरा करेंगे. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा प्रदेश भर में उनका जिलावार दौरा और प्रवास का कार्यक्रम लगाया गया है. वे 10 जुलाई को पश्चिमी चंपारण से अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे.

आपको बता दें कि इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा बिहार में कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही जिले के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श भी किया जाएगा.

बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा ने इसी साल मार्च माह में नदियों में वापसी कर ली थी. इसके बाद से ही सीएम नीतीश कुमार और कुशवाहा की करीबी को देखकर संभावना जताई जा रही थी कि सीएम आने वाले वक्त में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं जो काफी हद तक अब सही साबित होती नजर आ रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें