नीतीश सरकार का बड़ा फैसला- IGIMS पटना में कोविड मरीजों का होगा मुफ्त इलाज, सरकार उठाएगी खर्च

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Apr 2021, 7:48 AM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. मरीजों पर होने वाले खर्च को सरकार उठाएगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कही कोविड मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे है तो कही उन्हें ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है. मरीजों पर होने वाले खर्च को सरकार उठाएगी.

शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, "इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी."

मुख्यमंत्री ने सभी जिला अस्पतालों को उपलब्ध वेंटिलेटर को जल्द चलाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश ने आग को लेकर सभी अस्पतालों में पूर्ण सतर्कता और सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को कहा है कि ऑडिट फायर के संबंध में पूरी सतर्कता रखी जाए.

पटना: NMCH के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सुरक्षा मिलने के बाद काम पर लौटे

बीते 24 घंटे में बिहार में 12672 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिसमें 121 लोगों को कोविड ने अपना शिकार बना लिया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2801 मामले सामने आए. जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई. राज्य में सक्रिय मरीजों की सख्या 76,419 हो गई है. पटना के एनएमसीएच में सबसे ज्यादा 24 लोगों कोरोना से जंग हार गए.

कोरोना पीड़ितों के लिए तेजस्वी ने जारी की डॉक्टरों की लिस्ट, फ्री में मिलेगा इलाज

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला- बाहर से आने वालों को चार दिन रहना होगा क्वारंटाइन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें