बिहार सरकार का प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 IAS और 38 IPS का तबादला

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 5:19 PM IST
  • नीतीश सरकार ने गुरुवार देर रात प्रशासनिक महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए 27 आईएएस और 38 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया. बिहार सरकार ने 13 एसपी और 13 डीएम का तबादला किया.
बिहार सरकार ने  27 आईएएस और 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया.

पटना. बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबेदल किया है. गुरुवार को देर रात बिहार सरकार ने 27 आईएएस और 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया. सरकार ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव में लागू करने के आदेश जारी किए. सरकार ने 13 एसपी, 12 डीएम का ट्रांसफर किया और 13 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया है.

सरकार के इस आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कोसी के संभागीय आयुक्त के. संथिल अब गृह विभाग के सचिव होंगे. वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अमीर सुभानी सर्तकता विभाग के साथ निषेध, आबकारी और पंजीकरण विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे. सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग का कार्यभार दिया गया है.

पटना: ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को पुलिस ने पिटा वीडियो वायरल

सरकार के इस आदेश के अनुसार तिरहुत के संभागीय आयुक्त पंकज कुमार का टांसफर ईबीसी कल्याण विभाग के सचिव के रूप में किया. वो बिहार राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे. पूनम को कृषि विभाग के विशेष सचिव से सारण का संभागीय आयुक्त बना दिया गया है.

पटना: अरुणाचल में राजनैतिक उथल-पुथल पर RJD ने प्रदेश कार्यालय पर लगाया पोस्टर

इसके अलावा पुनिया संभागीय आयुक्त सफीना ए एन को लघु कल्याण विभाग सचिव, दरभंगा डिवीजन कमिश्नर मयंक वारवडे को मगध डिवीजन कमिश्नर, दिनेश सेहरों को बिहार राज्य एससी/एसटी सहकारी वित्त विभाग का सचिव और बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजा के निदेशक बाला मुरुगन डी को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

राजद की नीतीश कुमार को खुली चनौती-कहा अपने विधायकों को बचा सकते हो तो बचा लो

आईपीएस अधिकारियों में सोभा ओहतकर को प्रोमशन के बाद होमगार्ड और अग्निशमन का महानिदेशक बनाया गया. इसके अलावा राज्य अपराध रिकाॅड ब्यूरा के एडीजी निर्मल कुमार को रेलवे एडीजी और रवीन्द्र शंकरन को बिहार एटीएस का नया एडीजी बनाया गया है. वहीं कोसी के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी को पूर्णिया का नया आईजी और प्रणव कुमार प्रवीण को कोसी का डीआईजी नियुक्त किया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें