नीतीश सरकार ने बनाया बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का खास प्लान, बनाएगी रोजगार पोर्टल

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 3:59 PM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकर देने के लिए रोजगार पोर्टल बनाने जा रही है. जिससे देश-विदेश के नियोक्ताओं समेत नामी-गिरामी कंपनियों को जोड़ा जाएगा. जहां पर कोई रिक्तियां निकलती है तो उसकी जानकारी रोजगार पोर्टल पर दिया जाएगा.
नीतीश सरकार ने बनाया बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का खास प्लान, बनाएगी रोजगार पोर्टल

पटना. बिहार सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष पोर्टल बनाने जा रही है. जिसपर रोजगार देने वाली कंपिनयों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही जब भी वह कंपनियां रोजगार निकलेंगी तो युवाओं को इस पोर्टल में माध्यम से पता चल जाएगा. जिससे वह रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही इस पोर्टल पर नामी-गिरामी कंपनियों के साथ ही देश-विदेश के नियोक्ताओं को भी जोड़ा जाएगा. जिनकी तरफ से कोई भी रिक्तियां निकाली जाती है तो उसकी जानकारी रोजगार पोर्टल पर दिया जाएगा. 

बिहार सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास करने के लिए अलग-अलग योजनाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार की तरफ से चले जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12.82 लाख युवा नामंकित हुए है. जिसमें से 9.25 लाख को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. वहीं डोमेन स्किलिंग में 90 हजार 247 युवाओं का पंजीकरण हुआ है. जिसमें से 50 हजार से ज्यादा को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. इसी तरह अन्य कई योजनाओं में युवाओं को प्रशिक्षण दे प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. लेकिन इनमें से कितने युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ इसका अकड़ा विभाग के पास नहीं है. 

एक साथ मिलेगा सवा लाख चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र: विजय कुमार चौधरी

इसे देखते हुए सरकार रोजगार पोर्टल बनाने जा रही है. जिसपर प्रशिक्षित युवा अपने स्किल के अनुसार रोजगार पा सके. इस पोर्टल के जरिए यह भी देखा जाएगा कि जिन एजेंसियों की तरफ से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे कितना रोजगार दे रहे है. वहीं जो कंपनी अधिक रोजगार देगी उसके आधार पर उनकी ग्रेडिंग भी किया जाएगा. साथ ही इसका आंकड़ा में तैयार किया जाएगा कि कितने युवाओं को रोजगार मिला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें