नीतीश सरकार इस काम को करने पर देगी पांच साल तक रोजगार, जानें डिटेल

Smart News Team, Last updated: Mon, 31st May 2021, 9:45 AM IST
  • बिहार सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नया प्लान तैयार किया है.  निजी जमीन पर पेड़ लगाने पर मनरेगा के तहत नीतीश सरकारा पांच साल तक रोजगार देगी. सरकार की तरफ से इन पौधों की सुरक्षा और सिचांई के लिए संसाधन भी दिए जाएंगे.
नीतीश सरकार इस काम को करने पर देगी पांच साल तक रोजगार, जानें डिटेल

पटना. बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार राज्य के लोगों के लिए एक रोजगार योजना लेकर आई है. जिसके तहत सभी को 5 साल तक रोजगार दिया जाएगा. वहीं रोजगार लेने के लिए लोगों को अपने जमीन पर पेड़ लगाने होंगे. जिसकी देखरेख के लिए बिहार सरकार पांच सालों तक मनरेगा के तहत प्रतिमाह मजदूरी भी देगी. दरअसल नीतीश सरकार वन एवं आच्छादन को बढ़ाने में लगी हुई है. जिसके तहत ही मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग ने दो करोड़ पौधे वित्तीय वर्ष 2021-22 में लगाने का लक्ष्य रखा है. 

साथ ही बिहार के लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार ने प्लान बनाया है. नीतीश सरकार नई योजना लेकर आई है जिसमें लोग अपनी जमीन पर काष्ठ और फलदार दोनों किस्म के पौधे लगा सकते हैं. वहीं अपनी जमीन पर इन पौधों को लगाने वाले ही इनका मालिक होगा. इन पेड़ों से जो भी फल या लकड़ी मिलेगी उसपर मालिक का हक रहेगा. इस योजना के तहत एक परिवार को 200 पौधे लगाने के लिए दिया जाएंगे. साथ ही अगर उसके पास इतनी जमीन नहीं है कि वह बड़ी संख्या में पौधे लगा सकें तो दो-तीन परिवार मिलकर पौधे लगा सकते है. इस योजना से छोटे किसानों को भी काफी फायदा मिलेगा. 

सड़क हादसे में घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 5 हजार रुपए

निजी भूमि पर पेड़ लगाने पर सरकार इनकी सुर्ख के लिए गोबियन और सिचांई के लिए चापाकल भी देगी. साथ ही पेड़ लगाने पर आगे पांच साल तक मनरेगा के तहत रोजगार भी देगी. जिसके तहत प्रतिमाह 8 दिन की मजदूरी मनरेगा योजना से दी जाएगी. इस योजना को बिहार सरकार सभी 38 जिलों में शुरू करने जा रही है. जिसके तहत इस वर्ष करीब 2 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. जिसमें 50 लाख फलदार पौधे तो डेढ़ करोड़ काष्ट पौधे शामिल है.

पटना HC में पहली बार गर्मी की छुट्टी में दाखिल नहीं होगी जमानत अर्जी, विरोध

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें