CM नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, यूपी में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ेगी JDU !

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 3:33 PM IST
  • बिहार की सीएम नीतीश कुमार के मंत्री जमा खान ने रविवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि जदयू यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी. बता दें कि बिहार में जदयू बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और मंत्री जी यूपी में अकेले चुनाव लड़ने की कह रहे हैं. मतलब साफ है कि वह बीजेपी से अलग हैं.
योगी आदित्यनाथ व नीतीश कुमार

पटना. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री जमा खान ने एक बड़ा बयान दिया है. रविवार को कैमूर जिला के भभुआ स्थित सर्किट हाउस पर आए मंत्री जमा खान ने यूपी चुनाव को लेकर कहा को कहा कि पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगर यूपी में जदयू बिना गठबंधन के चुनाव लड़ती है, तो भी वह 20 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी. अगर पार्टी 20 सीटी जीतती है तो वह पासा पलटने में अहम रोल निभाएगी. मीडिया से बात करते हुए मंत्री जमा खान ने कहा कि जदयू ने यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी करना शुरू कर दी है. वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी के बड़े नेता विचार कर रहे हैं.

हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति देदी है और इस बात की सूचना पार्टी को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने दी है. ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह ने पार्टी को सूचना देते हुए कहा है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. इसके साथ ही जदयू की तरफ से अपने लिए मांगने वाली सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है.

जातिगत जनगणना को लेकर BJP व नीतीश पर हमलावर तेजस्वी, बोले- दोनों बना रहे बेवकूफ

बता दें कि बिहार में जदयू और बीजेपी एनडीए के अंतर्गत सहयोगी पार्टी हैं. अब अगर जदयू बीजेपी से अलग चुनाव लड़ेगी तो वह पूर्वांचल की कुछ सीटों पर लड़ेगी. वहीं इससे पहले बीजेपी के सहयोगी दल वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी भी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. अब देखना ये है कि ये दोनों पार्टी प्रदेश में बीजेपी को कितना नुकसान पहुंचाएंगे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें