जेडीयू ने दिया अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए दान, RCP सिंह ने सौंपा चेक
- यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बिहार की सत्ताधारी और बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने एक लाख 11 हजार का दान दिया है.

पटना. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी और बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार 111 रुपयों का दान दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने संघ से जुड़े मोहन सिंह, राम नवमी जी और रमन प्रताप को चेक सौंपा. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और प्रदेश महासचिव देवेश कुमार भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि साल 2018 में राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने के मुद्दे में सहमती नहीं दी थी. उस समय आरसीपी सिंह ने कहा था कि जेडीयू इस मुद्दे पर पहले की तरह अपने पक्ष पर टिकी रहेगी जिसके अनुसार विवाद का फैसला दोनों पक्षों की आपसी सहमती या कोर्ट के जरिए किया जाए.
चिराग की LJP को बड़ा झटका, लोजपा MLC नूतन सिंह BJP में शामिल
यहां तक की साल 2013 में एनडीए से बाहर होने से पहले भी जेडीयू हमेशा जोर दिया कि गठबंधन के एजेंडे से आर्टिकल 370 हटाना, अयोध्या राम मंदिर और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दे से बाहर रहें. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में हमेशा चुप्पी साधे रखी.
अन्य खबरें
चिराग की LJP को बड़ा झटका, लोजपा MLC नूतन सिंह BJP में शामिल
बिहार में 12वीं पास बेटी को 25 और ग्रेजुएट को 50 हजार देगी नीतीश सरकार
पटना: विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश, जानें बजट की बड़ी बातें
बिहार बोर्ड का पर्चा लीक होने की गलत सूचना पर केस दर्ज, RJD ने CM पर बोला हमला