आपातकाल पर बोले CM नीतीश कुमार, कहा- छीने गए लोगों के अधिकार

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Mar 2021, 9:36 AM IST
  • बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी के आपातकाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय उनका आपातकाल पर बोलना उनके निजी विचार है. वही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोगों के अधिकार छीने गए थे.
आपातकाल पर बोले CM नीतीश कुमार, कहा- छीने गए लोगों के अधिकार

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आपातकाल में लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिया गया था. इतना ही नहीं उस दौरान बहुत से लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आपातकाल को गलत ठहराते हुए कहा कि इसके शिकार हम सभी हुए थे और उस दौरान हम लोग युवावस्था में थे. सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत मुख्यमंत्री विधानमंडल परिसर में की. जहां पर वह राहुल गांधी द्वार आपातकाल पर दिए गए बयान का जवाब दे रहे थे.

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि यदि राहुल गांधी इस समय आपातकाल को गलत ठहरा रहे तो ये उनके निजी विचार है. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि अगर वह आपातकाल पर बोल रहे है तो उन्हें उस दौरान हुए अन्य चीजों पर भी विचार करना चाहिए. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आपातकाल के दौरान ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में देशभर में आंदोलन किए गए थे. साथ ही सभी विपक्षी दलों ने जयप्रकाश का साथ देते हुए जनता दल का गठन किया था. जिसका परिणाम 1977 के चुनाव में कांग्रेस पराजित कर जनता ने कांग्रेस को संदेश दिया था कि वह उसके विरोध में है.

नीतीश सरकार का फैसला, बिहार के प्राइमरी स्कूलों में होगी स्थानीय भाषा में पढ़ाई

वही इस दौरान नीतीश कुमार से पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का फिर से जेडीयू में शामिल होने के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि समय का इंतेजार कीजिए. वही उपेंद्र कुशवाहा का जेडीयू में दोबारा शामिल होने की चर्चा फिर से राजनीतिक गलियों में शुरू हो गई. वही माना जा रहा है कि जल्द ही उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में शामिल हो सकते है.

बिहार विधान परिषद में मंत्री प्रमोद बोले- किसानों का पैसा ले भागने वाले को…

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें